रायपुर, 19 मार्च 2023। सरकार ने किसान न्याय योजना की चौथी किस्त जारी करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। किसानों के खाते में 25 मार्च को न्याय योजना की चौथी किस्त जारी की जाएगी। इस बात की जानकारी प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दी है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के खाते में न्याय योजना की चौथी किस्त 25 मार्च को मुंगेली के सरगांव में किसान सम्मेलन से किया जाएगा। वहीं, इसी दिन ही शहरी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा
