Skip to content
Home | Raigarh News : सूअर शिकार के लिए बिछाए गए बिजली तार से वृद्धा की मौत, गांव के बाहर खेत में महिला की नग्न लाश मिलने से फैली सनसनी

Raigarh News : सूअर शिकार के लिए बिछाए गए बिजली तार से वृद्धा की मौत, गांव के बाहर खेत में महिला की नग्न लाश मिलने से फैली सनसनी

रायगढ़, 20 जनवरी। गांव के बाहर खेत में जंगली सूअर के शिकार के लिए लगाए करंट प्रवाहित तार में एक वृद्धा इस कदर टकराई कि मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा खरसिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बिजली तार बिछाने वाले अज्ञात शिकारी के खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया है।

इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने बताया कि खरसिया से तकरीबन 15 किलोमीटर दूर चोढ़ा चौक से देहजरी की तरफ छाल मार्ग स्थित ग्राम गुर्दा में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव से लगभग 100 मीटर बाहर खेत में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में नग्न लाश देखी गई। चूंकि, निर्वस्त्र पड़े शव के जगह-जगह झुलसने के निशान थे, इसलिए उसे देख कई तरह की अफवाहें भी उड़ने लगी। कोई इसे दुष्कर्म के बाद हत्या बता रहा था तो कोई कुछ और। यही वजह रही कि घटना स्थल पर भीड़ लगने लगी। वहीं, गांव के बाहर महिला की नग्न लाश मिलने की भनक लगते ही हरकत में आई पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर जायजा लिया तो पाया कि शव के पास खेत में बिजली तार का बाढ़ लगाया गया था।

फिर क्या, वर्दीधारियों ने विद्युत कंपनी के साथ वन विभाग को सूचित कर बुलाया। बिजली कर्मचारियों के आने पर पुलिस ने गांव के बाहर विद्युत आपूर्ति बंद कराते हुए वन अमले के साथ मौके का बारीकी से निरीक्षण किया तो खुलासा हुआ कि वहां सूअर शिकार के लिए बिछाए करंट प्रवाहित तार की गिरफ्त में आने से महिला की जान निकली। यही नहीं, मृतिका की पहचान गुर्दा गांव की बसंती बाई सारथी (60 वर्ष) के रूप में हुई। फिलहाल, खरसिया पुलिस ने मर्ग कायमी के साथ खेत में बिजली तार लगाने वाले अज्ञात शिकारी के विरुद्ध भादंवि 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।