Skip to content

Home | Raigarh News : करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, दोस्तों ने लाश डैम में फेंक दिया

Raigarh News : करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, दोस्तों ने लाश डैम में फेंक दिया

रायगढ़। चार दिनो से लापता हुए पोटिया निवासी युवक की लाश आज धरमजयगढ़ पुलिस ने नगर सैनिक रेस्क्यू टीम की मदद से ओंगना के घुमनारा जंगल में स्थित एक डेम से बरामद की है। आपको बता दें कि बीते दिनों पोटिया निवासी सुफल सिंह अपने दो साथियों के साथ जंगली जानवर के शिकार के लिए जंगल की ओर निकला था, जिसके बाद से वह लापता था वहीं मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना धरमजयगढ़ थाने में दी थी।

मामले की गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक मीणा के दिशा-निर्देश एएसपी संजय महादेव व एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन ने थाना प्रभारी नंद कुमार पैकरा ने संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के साथी पंचराम से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि सुफल सिंह करंट की चपेट में आ गया था, जिसके बाद सुबह मृतक के साथी पंचराम और सुनील तिर्की दोनों मिलकर मृतक की लाश को बांस में उठाकर घुमानरा जंगल में स्थित पक्की डेम पर लेकर गए और मृतक के कमर में वजनी पत्थर बांधकर उसे डेम में फेंक दिया था,

वहीं आज धरमजयगढ़ पुलिस नगर सेना के रेस्क्यू टीम की मदद से लाश को डेम से बाहर निकाली और आगे की कार्यवाही कर रही है। एक संदेही को हिरासत में लिया गया है एक अन्य आरोपी सुनील तिर्की की पतासाजी जारी है। पोटिया के सफल राठिया की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाना में दर्ज कराया है जांच उपरांत पता चला कि व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। संदेहियों से पूछताछ के लिए पता किया तो मौके से फरार थे।

क्या कहते हैं दीपक मिश्रा
मामले में संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना लाया गया है, पूछताछ में संदेही ने शव को बांस के सहारे बांधकर डेम तक लाया गया जहां उसे फेंकना बताया गया। संदेही के बताए अनुसार साक्ष्य की बरामदगी की जा रही है। तत्पश्चात् आगे की कार्यवाही की जाएगी।
– दीपक मिश्रा एसडीओपी धरमजयगढ़