Skip to content
Home | Raigarh News : ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

Raigarh News : ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

रायगढ़। समपार फाटक पार करने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस संंबंध में रायगढ़ जीआरपी से से मिली जानकारी के अनुसार सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम सोठी निवासी गिलासराम यादव पिता कार्तिक राम यादव (52 वर्ष) बुधवार को रात करीब 10-11 बजे घर में पूजा-पाठ करके खाना खाया फिर घर से निकल गया, इस दौरान शराब के नशे में उसने रात करीब 2 बजे के आसपास टहलते हुए सोठी समपार फाटक के पास पहुंच गया, इसी दौरान अब लाईन से आ रही किसी ट्रेन से चपेट में आने से उसके सिर सहित अन्य जगह गंभीर चोट आने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर रायगढ़ जीआरपी ने गुरुवार को सुबह मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर पीएप उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।