रायगढ़, 18 मार्च। बेकाबू बाईक और सायकल भिड़ने की घटना में खेत से टमाटर तोड़कर घर लौट रहे बुजुर्ग किसान जख्मी हो गया। यह हादसा लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध अपराध कायम किया है। ग्राम ढोर्रोबीजा के सडक़ पारा में रहने वाला महदल साय पैकरा विगत दिवस घर से सायकल लेकर टमाटर लेने बाड़ी की तरफ गया था। वहां टमाटर तोड़ने के बाद किसान घरवापसी के लिए सायकल से रवाना हुआ। इस दौरान रास्ते में विपरीत दिशा से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक लाल रंग की सोल्ड प्लेटिना मोटर सायकिल से आ रहे ग्राम खेड़ाआमा के किशोर भगत ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।
बेलगाम रफ्तार के कहर से सायकल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही उसे चलाने वाले बुजुर्ग कृषक के सिर, चेहरे, बाएं कान और पीठ के साथ पैर में चोटें आने से वह असहाय हालत में पड़े रहा। घायल के बेटे मेघनाथ को दुर्घटना की खबर मिली तो वह अपने जख्मी पिता को लैलूंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया। चिकित्सकों के सघन उपचार के बाद महदल साय की हालत खतरे के दायरे से बाहर होने पर मेघनाथ पैकरा ने थाने में शिकायत की। फिलहाल, लैलूंगा पुलिस अब लापरवाह बाईक चालक किशोर भगत के खिलाफ भादंवि की धारा 279, 337 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।
