Skip to content
Home | Raigarh News : पूर्व कोटवार की जमीन पर दबंगों का कब्जा, पीड़ित परिवार पहुंचा थाने

Raigarh News : पूर्व कोटवार की जमीन पर दबंगों का कब्जा, पीड़ित परिवार पहुंचा थाने

रायगढ़, 17 जनवरी। पूर्व कोटवार की जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा करते हुए उसे ऐसा प्रताड़ित किया कि पीड़ित परिवार को जान बचाने के लिए थाने की शरण लेनी पड़ी। यह मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानी का है। पुलिस और तहसीलदार द्वारा कार्रवाई का भरोसा देने के बाद पीड़ित परिवार अपने घर गया।

जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर ग्राम सरवानी में रहने वाला बुजुर्ग झगर दास महंत सोमवार दोपहर अपने परिवार के साथ कोतरा रोड थाने पहुंचा और सुरक्षा की फरियाद करने लगा। दरअसल, झगर दास के बड़ा भाई पहले कोटवार था, मगर उसकी कोई संतान नहीं होने के कारण गांव का तुलादास महंत उसकी देखरेख और सेवा करता था। ऐसे में तुलादास पूर्व कोटवार की जमीन को अपना मानते हुए बेचने लगा। झगर दास ने अपने भाई की जमीन को बिकने से रोकते हुए विरोध किया तो तुलादास और उसके दो बेटे उसे परेशान करने लगे।

इधर झगर दास का कहना है कि उसके बड़े भाई की जमीन के कागज में 2017 तक उसका नाम दर्ज है तो तुलादास उसे अपना बताकर कैसे बेच सकता है। यही वजह है कि पूर्व कोटवार की जमीन को अपना मानने की होड़ में दोनों पक्ष आपस में इस कदर भिड़े कि मामला अब हाथापाई तक आमादा हो रहा है। हद तो तब हो गई, जब तुलादास अपने दोनों बेटों के साथ हाथ में लाठी थामते हुए झगर दास के घर के सामने जा धमका और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

ऐसे में बाप-बेटों की दबंगई से सहमे परिवार ने थाने जाकर न्याय की गुहार लगाई। झगर दास और उसके परिजनों की आपबीती सुनने के बाद थाना प्रभारी गिरधारी साव ने निष्पक्ष कार्रवाई का ठोस आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर दहशतजदा परिवार शाम होने से पहले सरवानी गया। वहीं, जमीन संबंधी इस विवाद की असलियत जानने तहसीलदार लोमस मिरी सरवानी जाएंगे, ताकि मामले का कानूनी तरीके से पटाक्षेप हो सके।