रोड से दो सौ मीटर अंदर पांच एकड़ में चल रहा काम, सौ से ज्यादा पेड़ काटे, अब एप्रोच रोड के लिए सरकारी जमीन पर कब्जा
रायगढ़, 18 मार्च। केवल शहर और आसपास ही नहीं, भू-माफियाओं ने अब दूर जंगलों के बीच भी सरकारी जमीनों पर कब्जा शुरू कर दिया है। संबलपुरी के पास एक ढाबे के पीछे करीब पांच एकड़ में समतलीकरण और फिलिंग का काम चल रहा है। हाइवे से उक्त स्थल तक पहुंचने के लिए रोड किनारे की सरकारी जमीन पर कब्जा शुरू हो गया है। एक तरफ प्रशासन ने जमीन के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए मुहिम छेड़ी है। वहीं दूसरी ओर भूमाफिया भी लगातार चुनौतियां दे रहे हैं। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण और अवैध प्लॉटिंग के रोज नए मामले सामने आते जा रहे हैं।
अब शहर से दूर संबलपुरी के पास एक नया निर्माण चर्चा में है। रोड किनारे पूजा ढाबा के पीछे करीब 5-6 एकड़ में समतलीकरण किया जा रहा है। यहां फ्लाई एश से भूमि भराव किया जा रहा है। सैकड़ों छोटे-बड़े पेड़ काटे गए हैं। हाइवे से करीब 200 मीटर की दूरी पर निर्माण हो रहा है। इसलिए पहुंच मार्ग बनाने के लिए रोड किनारे की सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। अब रोड के दूसरी तरफ की सरकारी जमीन पर भी कब्जा किया जा रहा है। इस पर प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है। बताया जा रहा है कि दो लोगों ने जमीन का सौदा किया है। अतिक्रमण करके रोड डेवलप करने के लिए एक पुराने भू-माफिया को ठेका दिया गया है।
कई निर्माण सन्देहास्पद
संबलपुरी हमीरपुर रोड में कई ऐसे निर्माण चल रहे हैं जो संदेहास्पद हैं। देखने में लगता है कि कोई इंडस्ट्रीज है। घने जंगलों के बीच बाउंड्रीवॉल भी बनाई गई है। कई पेड़ों की बलि ली गई है। इस तरह के निर्माण के पूर्व जरूरी अनुमति भी नहीं ली गई है।
