रायगढ़। जिले में शिक्षा विकास के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए एनटीपीसी लारा द्वारा, जिले में संचालित सभी स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए 03 मार्च 2023 को 6 करोड़ 36 लाख रुपया का चेक दिवाकर कौशिक, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी लारा द्वारा तारण प्रकाश सिन्हा, कलेक्टर, रायगढ़ को प्रदान किया गया। एनटीपीसी द्वारा जिले में आत्मानंद स्कूल का जीर्णोद्धार के लिए कुल 15 करोड़ रुपया सामुदायिक विकास मद से प्रदान किया जाएगा। प्रथम किस्त की राशि का चेक आज प्रदान किया गया।
विदित हो कि एनटीपीसी लारा द्वारा सामुदायिक विकास, स्थानीय अंचल, रायगढ़ जिला एवं छत्तीसगढ़ राज्य का विकास के लिए कई कदम उठाया गया है। शिक्षा जैसी महत्वपूर्ण क्षेत्र का विकास के लिए पहेले भी एनटीपीसी लारा द्वारा रायपुर में आईआईआईटी का निर्माण किया गया है। रायगढ़ में मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए 25 करोड़ रुपया एवं केआईटी रायगढ़ का विकास के लिए 10 करोड़ रुपया प्रदान किया गया है। इस अवसर पर कन्हेया दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संस्थान), राजेंद्र कुमार बेहरा, उपमहाप्रबंधक (पुनर्वास एवं पुनःस्थापना) उपस्थित रहे।
