Skip to content
Home | Raigarh News : अब टिमरलगा में खुलेगा बायोडीजल का पंप ?

Raigarh News : अब टिमरलगा में खुलेगा बायोडीजल का पंप ?

खाद्य विभाग ने मांगा था मार्गदर्शन, शासन ने नियमों के तहत आवेदन लेने का दिया आदेश

रायगढ़। कुछ महीनों पहले तक अवैध तरीके से बिक रहे कथित बायोडीजल या बेस ऑयल को अब सरकार वैधानिक मान्यता देने पर विचार कर रही है। खाद्य अधिकारी रायगढ़ ने शासन से इस बारे में मार्गदर्शन मांगा था। अब शासन ने नियमों के तहत आवेदन मंगाने की अनुमति दी है। रायगढ़ में कई कारोबारी बायोडीजल के नाम पर बेस ऑयल या मिलावटी ऑयल बेचकर मालामाल हो चुके हैं। बायोडीजल निर्माता कंपनियों से कोई भी टैंकर रायगढ़ नहीं आता बल्कि रिजेक्टेड ऑयल को ही बेस ऑयल के साथ मिलाकर भेजा जाता है। सबसे ज्यादा बिक्री टिमरलगा क्षेत्र में होती है क्योंकि यहां से रोजाना सैकड़ों भारी वाहनों निकलते हैं। कई ट्रांसपोर्टरों ने भी डीजल के विकल्प के रूप में बेस ऑयल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

कुछ फर्म को इसके विक्रय के लिए लाइसेंस भी जारी किया गया है। अब इसके पंप खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। कुछ व्यापारियों ने खाद्य विभाग से मांग की थी कि उन्हें बायोडीजल पंप खोलने के लिए अनुमति दी जाए। खाद्य अधिकारी रायगढ़ ने शासन से इस बारे में मार्गदर्शन मांगा था। अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने खाद्य विभाग रायगढ़ से कहा है कि टिमरलगा में बायोडीजल पंप खोलने के लिए नियमों के तहत आवेदन लिए जाएं। दरअसल, टिमरलगा के ही कई क्रशर संचालक बायोडीजल पंप के लिए लॉबिंग करने में लगे हैं।

अभी भी हो रही अवैध बिक्री

टिमरलगा में बायोडीजल की बिक्री दो साल से चल रही है। यहां पेट्रोल पंप संचालक ने भी इसकी शिकायत की थी। कई क्रशरों में बायोडीजल के नाम पर बेस ऑयल का जखीरा भंडारित है। बाउजर से इसका परिवहन भी अब खुलकर किया जा रहा है। जबकि कार्रवाई का आदेश दिया गया था। क्रशर

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.