Skip to content
Home | Raigarh News : श्याम स्टील, सिंघल व हर्ष स्टील को जारी होगा नोटिस

Raigarh News : श्याम स्टील, सिंघल व हर्ष स्टील को जारी होगा नोटिस

रायगढ़। श्रमिकों का शोषण करने वाले जिले के तीन प्लाटों श्याम स्टील सिंघल एनर्जी व हर्ष स्टील को नोटिस जारी किया जायेगा, उक्त जानकारी श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने मीडिया से बात करते हुये दी। उन्होंने कहा की श्रमिको ने प्लांटो में 8 की बजायें 12 घंटे तक काम कराने व मिनिमम वेज का पालन नहीं किये जाने की शिकायत की है जिस पर सरकार सख्त कार्यवाही करेगी, मजदूरों से यदि अधिक काम कराया जा रहा हैं तो उन्हें डबल वेज दिया जाना चाहिये।

इस संबध में जल्द ही नामजद प्लांटों को नोटिस जारी किया जायेगा और सभी को हिदायत दी गयी हैं कि वे श्रम अधिनियमों का पूरी तरह पालन करें। इसके साथ ही मजदूरों की मौत को लेकर मंडल द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर व ईमेल जारी किया गया है जिस पर संबधित व्यक्ति सीधे शिकायत कर सकते हैं।

विदित है कि रायगढ़ के कई प्लांटों में पिछले दिनो मजदूरों की हादसे में मौत हुयी थी जिसमें मुआवजे को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुयी थी ऐसे मामलों के लिये उन्होंने कहा कि मजदूर हेल्प लाइन नंबर पर तुरंत शिकायत करें। हम उस पर तत्काल कार्यवाही करेंगे। इसके अलावा सरकार से सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में प्लांट में श्रमिकों की मौत होने पर इंड्रस्टियल सेफ्टी आफिसर पर कार्यवाही किये जाने के लिये श्रम कल्याण मंडल कल ही सरकार को एक पत्र लिखेगा।