पहाड़ मन्दिर रोड और अतरमुड़ा में काटे जा रहे प्लॉट, एसडीएम कर रहे जांच
रायगढ़। एसडीएम ने अवैध प्लॉटिंग करने वालों को नोटिस दिया है। पहाड़ मंदिर रोड, अतरमुड़ा और चंद्र नगर में कृषि भूमि पर प्लॉट काटकर बेचे गए हैं। हालांकि अवैध प्लॉटिंग पर सबसे पहली कार्रवाई पटवारी पर होनी चाहिए। हर बार पटवारी को बचा लिया जाता है।
राजस्व विभाग की अनदेखी का फायदा भूमाफिया उठा रहे हैं। कृषि भूमि को ठेके में लेकर प्लॉटिंग का काम जोरों से किया जा रहा है। अवैध कॉलोनियां इतनी तेजी से बस रही हैं कि अब एप्रूव्ड कॉलोनियों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कम कीमत में प्लॉट मिलने और कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण भूमाफिया बेखौफ होकर काम कर रहे हैं। पहाड़ मंदिर रोड पर तीन जगहों पर प्लॉट बेचे जा चुके हैं। 600 रुपए से लेकर 750 रुपए प्रति वर्गफुट की दर से प्लॉट बेचे जा रहे हैं। अतरमुड़ा में गुरुद्रोण स्कूल के सामने इंडेन गैस गोदाम के पीछे प्लॉट बेचे जा रहे हैं। वहीं कुछ प्लॉट बिके हैं। इसमें पटवारियों की भूमिका सबसे अधिक है। उन्हीं की मिलीभगत और संरक्षण के कारण अवैध प्लॉट काटे जाते हैं। एसडीएम रायगढ़ ने पहाड़ मंदिर और अतरमुड़ा में अवैध प्लॉटिंग पर नोटिस दिया है।
पटवारियों से पूछताछ भी नहीं
राजस्व विभाग की ढिलाई के कारण ही इस तरह अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही हैं। रायगढ़ शहर के मास्टर प्लान पर काम चल रहा है। लेकिन जब तक प्लान अनुमादित होगा तब तक ग्रीन बेल्ट, घास मद और छोटे बड़े झाड़ के जंगल की जमीनों पर भी निर्माण हो जाएगा। पटवारी ऐसे ही सांठगांठ कर बिक्री नकल देते रहेंगे। अब तक इस तरह के मामलों में एक भी पटवारी पर कार्रवाई नहीं हुई।
