रायगढ़। शहर में अवैध प्लाटिंग साइट पर अब एसडीएम रायगढ़ की कार्रवाई शुरू हो गई है। सोमवार को एसडीएम ने मूल भूमि स्वामी और प्लॉट खरीदने वाले 12 लोगों को नोटिस दिया है। यहां पर करीब सवा एकड़ जमीन को 12 टुकड़ों में बांटकर रजिस्ट्री कराई गई है। रायगढ़ शहर के हर कोने में एक भूमाफिया अस्तित्व में आ गया है। बिना अनुमति के आसानी से कृषि भूमि के भी टुकड़े कर बेचा जा रहा है।
रेरा एक्ट लागू होने के बाद 500 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्रफल वाली भूमि पर प्लाट काटकर बेचने से पूर्व विकास अनुमति और रेरा पंजीयन अनिवार्य है। इससे उस जमीन पर योजनाबद्ध तरीके से प्लॉटिंग होगी। लेकिन भूमाफिया मोटा मुनाफा कमाने के लिए बिना अनुमति ही प्लॉट बेच रहे हैं। बोईरदादर स्टेडियम के पीछे ओम हाईट्स के बाजू में तो करीब 50 हजार वर्गफुट जमीन पर 12 अवैध प्लॉट बेच दिए गए हैं। रमन अग्रवाल पिता मदनलाल अग्रवाल ने जमीन बेची है। अब एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा ने इस मामले में कार्रवाई की है।
सोमवार को मूल भूमि स्वामी रमन अग्रवाल और 12 खरीदारों को नोटिस दिया गया है। 15 दिसंबर तक जवाब प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया है। बिना अनुमति, बिना ले आउट पास कराए धड़ल्ले से प्लॉट काटकर बेच दिए गए। सोमवार को एसडीएम गगन शर्मा मौके पर पहुंचे। पटवारियों से पूरी रिपोर्ट लेने के बाद सबके नोटिस वहीं चस्पा किए गए।
इन लोगों को दिए गए नोटिस
रमन अग्रवाल ने खसरा नंबर 9/1, 10 और 11/1क की 0.575 हेक्टेयर में से 0.367 हे. में प्लॉट बेचे हैं। दीवार भी उठाई जा चुकी है। एक भूखंड में तो चारों ओर से बाउंड्रीवॉल भी कराई जा चुकी है। एसडीएम ने रमन अग्रवाल के अलावा रत्ना चौधरी पति हीरालाल चौधरी, प्रिया आचार्य पति प्रफुल्ल आचार्य, शारदा नायक छबिलाल नायक, प्रीति तिवारी पति संजय तिवारी, राजेश्वरी मेहर पति शेषराम मेहर, प्रीति श्रीवास्तव पति प्रवीण श्रीवास्तव, राजेश देवांगन पिता बैसाखूराम देवांगन, अनीस चौधरी पिता आशाराम, निकिता शर्मा पति अरुण शर्मा, रुपचंद लालवानी पिता पारूमल लालवानी, आशा लालवानी पति कमल लालवानी और कमल लालवानी पिता पारूमल लालवानी को नोटिस दिया है।
