रायगढ़। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिसकर्मियों के युगल टीमों के मध्य रात्रिकालीन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कार्यालय, रक्षित केंद्र, थाना, साइबर सेल की कुल 8 युगल टीमों ने हिस्सा लिया। 27 दिसंबर को प्रारंभ हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट में कार्यालय समय पश्चात पुलिसकर्मियों के मैच आयोजित किए गए। ग्रुप मैच के बाद फायनल में आरक्षक रामचरण खांडेकर और सुरेश खुंटे की जोड़ी तथा आरक्षक कविन चंद्रा और फूलजेंस बरवा की जोड़ी पहुंचे।
फाइनल मैच 5 सेट का था जिसमें रामचरण खांडेकर और सुरेश खुंटे की जोड़ी लगातार 3 सेट जीतकर फाइनल मैच में विजयी रही। टूनामेंट में तृतीय स्थान के लिये खेला गया मैच सब इंस्पेक्टर रेशम लाल साहू और आरक्षक भूपेन्द्र साहू की टीम का मुकाबला आरक्षक नंदू पैकरा (सायबर सेल) और आरक्षक गणेश भगत (थाना कोतवाली) के बीच खेला गया जिसमें नंदू पैकरा और गणेश भगत की टीम विजयी रही।
टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक अमरजीत खुंटे, एसपी स्टेनो अशोक देवांगन, मुख्य लिपिक जे. पी. चेलकर, एसपी रीडर जवाहर लाल राठौर, स्थापना लिपिक त्रिलोचन मालाकार तथा अन्य अधिकारियों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया । पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय रहवासियों ने भी मैच का खूब आनंद उठाया।
