Skip to content
Home | Raigarh News : दूधमुंही बेटी को घर में छोड़कर नवब्याहता पहाड़ी कोरवा ने जंगल में लगाई फांसी

Raigarh News : दूधमुंही बेटी को घर में छोड़कर नवब्याहता पहाड़ी कोरवा ने जंगल में लगाई फांसी

रायगढ़। दूधमुंही बेटी को घर में छोडक़र जंगल गई नवब्याहता पहाड़ी कोरवा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाते हुए अपनी जिंदगी खत्म कर ली। यह दुखद प्रसंग कापू थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना प्रभारी बलदेव सिंह पैकरा ने बताया कि कापू से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर ग्राम दाहीडाढ़ के बाहर पहाड़ स्थित धोई नलान जंगल गए ग्रामीणों की नजर वहां एक पेड़ में फांसी पर लटक रहे ऐसी लाश पर पड़ी जो महिला थी।

फिर क्या, जंगल में शव मिलने की खबर आसपास फैलते ही मौके पर भीड़ लगी तो मृतिका की शिनाख्त गांव के जनेश्वर कोरवा ने अपनी 20 वर्षीया पत्नी मंगली बाई के रूप में की। लाश की विधिवत पहचान होने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

वर्दीधारियों ने 22 साल के जनेश्वर कोरवा से पूछताछ की तो पता चला कि तकरीबन 2 बरस पहले उसकी शादी हुई थी। मंगली बाई ने एक मासूम बेटी को जन्म भी दिया है। पिछले कुछ समय से नवविवाहिता का अचानक मानसिक सन्तुलन अस्थिर होने पर वह अजीबोगरीब हरकतें करती थी। रविवार रात मंगली बाई घर से ऐसे निकली कि दूसरे दिन उसकी लाश ही बरामद हुई। फिलहाल, कापू पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।