रायपुर में शुरू हुई टेंडर प्रक्रिया, 3 चरणों में होगा काम, पहले चरण में ट्रांसफॉर्मर के मीटर बदले जाएंगे
रायगढ़। महानगरों की तर्ज पर अब रायगढ़ शहर के उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगेंगे। घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि तीनों प्रकार के बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जनवरी 2023 से शुरू होगा। बिजली कंपनी ने इसके लिए रायपुर में चुनिंदा शहरों के लिए एक साथ टेंडर प्रक्रिया शुरु कर दी है।
प्रदेश में अब बिजली व्यवस्था हाईटेक हो चली है। बिजली कंपनी लगातार ऐसी व्यवस्था लागू कर रही है जिससे उपभोक्ताओं को सुविधा मिले और बार-बार बिजली दफ्तर के चक्कर भी लगानी पड़े तो वहीं लाइन लॉस को कम करते हुए बिजली चोरी पर भीा अंकुश लगाया जा सके। इसके लिए जहां पहले ही मीटर लगाने की प्रक्रिया को आसान किया जा चुका है तो वहीं अब प्रदेश के चुनिंदा बड़े शहरों में स्मार्ट मीटर लगाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद न सिर्फ बिजली चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और उपभोक्ता कहीं से भी मोबाइल की तरह अपनी मीटर रिचार्ज कर सकेंगे।
इस योजना में रायगढ़ शहर भी शामिल है। इसके लिए तीन चरणों में काम होगा, जिसमें पहले चरण का काम नवंबर से शुरू होने का बिजली कंपनी के अधिकारी दावा कर रहे हैं। साथ ही नये साल अर्थात् जनवरी २०२३ से घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक इस योजना के लिए केंद्र सरकार 60 प्रतिशत राशि उपलब्ध कराएगी जबकि विद्युत वितरण कंपनी का योगदान 30 प्रतिशत का होगा। शेष 10 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार को करना है। योजना को दो चरणों में पूरा करना है। पहले चरण में बिजली लाईन एवं उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
इसके लिए मरम्मत से लेकर नई बिजली लाइन बिछाने और ट्रांसफार्मर आदि के काम होने हैं। दूसरे चरण में विद्युत प्रणाली के आधुनिकीकरण व उन्नयन के कार्य किए जाएंगे। इससेे बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल की तरह हमें बिजली सप्लाई के लिए मीटर रिचार्ज करवाने होंगे, तभी सप्लाई होगी। रिचार्ज खत्म होते ही पावर कट हो जाएगा, जैसे मोबाइल में इंटरनेट या आउटगोइंग कॉल बंद हो जाते हैं। बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन होगा, जैसे हम ऐप से करते हैं।
रायपुर में प्रदेश स्तर पर टेंडर प्रक्रिया जारी
विभागीय अधिकारी के अनुसार स्मार्ट मीटर लगाने के लिए रायपुर में टेंडर प्रक्रिया जारी हो गई है। रायपुर से ही इस योजना के लिए चयनित शहरों के लिए टेंडर जारी होंगे। इसके बाद नवंबर माह से ट्रांसफार्मरों के मीटर बदलने का काम शुरू किया जायेगा और फिर जनवरी २०२३ से घरों में स्मार्ट मीटर लगाने काम किया जायेगा।
क्या कहते हैं सुनील
स्मार्ट मीटर लगाने की टेंडर प्रक्रिया रायपुर में शुरु की दी गई है। रायगढ़ के लिए भी वहीं से टेंडर होगा। कंपनी की प्लानिंग के अनुसार नवंबर से ट्रांसफार्मरों में लगे मीटरों को बदला जाएगा। जनवरी माह से घरेलू उपभोक्ताओं के पुराने मीटरों को स्मार्ट किया जाएगा : सुनील कुमार साहू ईई, विद्युत वितरण कंपनी रायगढ़
