रायगढ़। पिकअप वाहन और मोटर सायकिल के आमने-सामने टकराने से भतीजे की जान निकल गई तो चाचा बाल-बाल बच गया। यह हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मुकदमा पंजीबद्ध किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम कचकोबा का किसान नीरा राठिया अपने 25 वर्षीय भतीजे घसिया राठिया आत्मज निरंजन के साथ घरेलू काम से विगत दिवस मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी 14 एमपी 7659) से घरघोड़ा गया था। कामकाज निपटने पर पूर्वान्ह लगभग 11 बजे दोनों घरवापसी के लिए रवाना हुए। बाईक को घसिया चला रहा था। इस बीच देवगढ़ मोड़ मुख्य मार्ग में तमनार की तरफ से अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक रफ्तार से आ रहे बिना नंबर की पिकअप वाहन ने उनको टक्कर मार दिया। चार पहिया वाहन की गिरफ्त में आने से घसिया के सिर में गंभीर चोटें आई तो नीरा बच गया। अपने भतीजे की नाजुक हालत को देख परिजनों को फोन से घटना की सूचना देते हुए नीरा जब एम्बुलेंस से जख्मी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया तो इलाज शुरू होने के पहले घसिया की मृत्यु हो गई। बहरहाल, सडक़ हादसे की भेंट चढ़े मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए मामले को छानबीन में लिया है।





