Skip to content
Home | Raigarh News : गांधी गंज में कार पर गिरा नीम पेड़, बाल-बाल बचे लोग

Raigarh News : गांधी गंज में कार पर गिरा नीम पेड़, बाल-बाल बचे लोग

रायगढ़। शहर के गांधी गंज स्थित बरसों पुराने नीम पेड़ के गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, आसपास के लोग बाल-बाल बच गए। वार्ड पार्षद और वन विभाग ने सफाई करवाते हुए यातायात बहाल कराया। स्थानीय गांधी गंज में रविवार अपरान्ह लगभग पौने 1 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब यूनिक कंप्यूटर के पास बरसों पुरानी नीम पेड़ का मोटा हिस्सा अचानक टूटकर ऐसे गिरा कि नीचे मानस अग्रवाल की खड़ी सफेद रंग की होंडा जेन कार (क्रमांक-सीजी 06 जीडी 8055) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया जाता है कि मानस अपनी कार को यूनिक कंप्यूटर के सामने ही छोड़कर स्कूटी से डॉ. शलभ अग्रवाल के पास गया था। यूनिक कंप्यूटर में मानस की मां श्रीमती कौशिल्या अग्रवाल बैठी थी, तभी अचानक नीम पेड़ जोरदार धमाके के साथ कार पर जा गिरा। इस घटना को देख कौशिल्या अग्रवाल की चीख निकल गई। गनीमत रही कि पेड़ का भारी हिस्सा जब टूटकर कार के ऊपर गिरा तो वहां अन्य कोई नहीं था अन्यथा हादसा हृदय विदारक भी हो सकता था।

चूंकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, फिर भी क्षतिग्रस्त कार पर गिरे नीम की मोटी शाखा के कारण इलाके की बिजली गुल होने के साथ वहां आवाजाही बन्द हो गई। ऐसे में वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद महेश कंकरवाल ने मौके पर पहुंचकर तत्काल इसकी सूचना डीएफओ को दी तो कुछ ही देर में विद्युत कंपनी, नगर निगम और वन विभाग के कर्मचारियों ने गांधी गंज जाकर पेड़ को किनारे किया तो कहीं जाकर हालात में सुधार हुआ।

तो हो सकता था बड़ा हादसा
शहर में सप्तमी के दिन से शारदीय नवरात्र की धूम शुरू हो गई है। गांधी गंज में भी दुर्गा पंडाल देखने और मां का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है। शाम होने के बाद दर्शनार्थियों की भीड़ उमडऩे लगती है। गनीमत रही कि यह हादसा दिन के समय ऐसे समय में हुआ जब पंडाल के पीछे कोई नहीं था और लोगों का आना-जाना भी नहीं था अन्यथा एक बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.