सिविल अस्पताल खरसिया में NCC कैडेट्स ने किया रक्तदान
खरसिया। आज दिनांक 01 दिसंबर को कमान अधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ के निर्देशानुसार विश्व एड्स दिवस पर शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया के NCC व NSS कैडेट्स ने लेफ्टिनेंट सरला जोगी व NSS अधिकारी प्रो. डी. के. भोई के नेतृत्व में महाविद्यालय से शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जन जागरूकता रैली निकालते हुए बैनर पोस्टर तथा नारे के साथ लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया।
तत्पश्चात् NCC कैडेट्स की जनजागरूकता रैली सिविल अस्पताल खरसिया पहुंची, जहां NCC कैडेट्स ने रक्तदान किया। रक्तदाता कैडेट्स में JUO रतिराम भारद्वाज, CHM अभय राठौर, गुलशन, सुजाता चंद्रा, आकाश दीप, गोविंद कुमार सतनामी, गौतम पटेल, शिवाजी महंत व योगित साहू ने रक्तदान किया। उक्त अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर. के. तिवारी, IQAS डॉ. स्वेता तिवारी, प्रो. एम. एल. धिरही, प्रो. DK संजय, प्रो. तलहा, प्रो. अश्विनी पटेल, वकील अहमद व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


