20 फरवरी से 27 फरवरी तक बहेगी भक्ति की धारा
खरसिया। खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा में गौतम चौक के पास संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भक्तिमय आयोजन 20 फरवरी सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी। वहीं 20 फरवरी से प्रारंभ कथा 27 फरवरी सोमवार को सुदामा चरित्र, सुकदेव विदाई तत्पश्चात् हवन पूजन, पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा के साथ सम्पन्न होगी।
कथाव्यास के रूप में सारंगढ़ के सिंगारपुर से परम श्रद्धेय पं. पंकज तिवारी जी होंगे। पावन कथा प्रारंभ करने से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 20 फरवरी सोमवार को दोपहर 2 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, वहीं 21 फरवरी मंगलवार से कथा आरंभ होगी। यह कथा दोपहर 2 बजे से राधे कृपा तक कथा वाचक पंडित पंकज तिवारी जी के द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा। वहीं यह कथा 27 फरवरी सोमवार को सुदामा चरित्र, सुकदेव विदाई तत्पश्चात् हवन पूजन, पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा के साथ सम्पन्न होगी।
