रायगढ़, 7 जनवरी। युवक की गाड़ी से कुचलकर जघन्य हत्या के बाद घटना को हादसे का रूप देने के 6 महीने पुराने मामले को सुलझाते हुए सारंगढ़ पुलिस ने अहम कामयाबी पाई है। दरअसल, अपने मामा घर में छिपे मुल्जिम को धरदबोचने के लिए पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने भरी हुई पिस्टल तानते हुए चोट पहुंचाने की कोशिश की, मगर निडर जवानों ने उसे भागने से पहले पकड़ लिया। यही नहीं, वर्दीधारियों ने आरोपी के कब्जे से पिस्टल और 9 एमएम का 8 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए उसे जेल का रास्ता दिखाया है। यह सनसनीखेज मामला कोसीर थाना क्षेत्र का है।












हथियार बंद आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की कार्यवाही थाना कोसीर के धारा 302, 307, 147, 148, 149 भादंवि के आरोपी से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाथ एवं डीएसपी मनीष कुवर के मार्गदर्शन पर थाना कोसीर के हत्या के प्रकरण में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठन कर लगातार सकिय निर्देश दिये जा रहे थे।





इस संबंध में घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि विगत 29 जून बंटी अपने साथी के साथ कोसीर सेलून आया था, जहां पर पूरानी बात को लेकर विधि से संघर्षरत बालक मृतक से पुरानी विवाद को लेकर अपने साथी आरोपी प्रशात उर्फ चिकी को फोन कर आज बंटी को गाड़ी चढ़ाकर मारेंगे कहकर गाड़ी में लड़के बिठाकर लाने बोला इस दरमियान आरोपी एवं विधि से संघर्षरत ने बंटी और मृतक बीरू दास महंत और उसके अन्य साथी जो मोटर सायकल में सवार थे उनका पीछा करते रहे और बंटी अपने गांव रक्शा और भागने लगा रक्शा चौक के पास बंटी और मृतक बीरू दास और उसके साथियों को आरोपीगण घेर कर उनके साथ लड़ाई झगड़ा करने लगे और इसी दौरान मुक्तिधाम रक्शा के पास बीरू दास महंत अपने साथियों के साथ जिस मोटर सायकल में सवार था उसके उपर आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिकी जो वैगनआर चला रहा था और अन्य आरोपी उसमें सवार थे।
उसने बंटी के ऊपर जान से मारने की नीयत से चढ़ा दिया इस घटना से बीरू दास महंत निवासी बालपुर घटना स्थल में ही मृत हो गया और उसके तीन अन्य साथी घटना में घायल हो गए। घटना की सूचना थाने में प्राप्त होने पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच कर अपराध क्रमांक 132/2022 धारा 302, 307, 147, 148, 149 भादंवि कायम किया गया घटना की विवेचना में अपराध को अंजाम देने में घटना कारित वाहन वेगनआर का चालक प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिकी उम्र 26 वर्ष अपने छ: अन्य साथी जो विधि से संघर्षरत बालक है। के साथ घटना को अंजाम देना पाया गया, जिनके विरुद्ध साक्ष्य संकलन कर 30 नवंबर को दो विधि से संघर्षरत बालक को तथा मुख्य आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड के लिए न्यायालय पेश किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त वाहन की छिपाने वाला तथा आरोपियों का सहयोगी निरंजन बजारे को धारा 212, 201 भादंवि का साक्ष्य प्राप्त होने पर विधिवत् गिरफ्तार कर 7 अगस्त को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिकी जो मामले का मुख्य आरोपी तथा फरार आरोपी जिसके संबंध में मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के मामा के घर सिंघनपुर में थाना कोसीर के टीम द्वारा दबिश दी गई। आरोपी पुलिस को देखकर जास्क रामगोपाल यादव पर भरी हुई पिस्टल तान कर चोट पहुंचाकर भागने का प्रयास किया इस दरमियान आर. धनंजय खाण्डेकर और सुरेश वर्मन के सहयोग से आरोपी को अपने गिरफ्त में लिया गया। इस कार्यवाही में थाना कोसीर स्टाफ द्वारा साहस का परिचय देते हुए निडरता से आरोपी को हिरासत में लिया गया आरोपी के पास से एक पिस्टल तथा 8 नग 9 एम. एम. जिन्दा राउण्ड भी बरामद की गई है।
इस विषयक थाना कोसीर में आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिकी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 03 / 2023 धारा 353 भादंवि तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम की गई है। जिसमें विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश की जा रही है। हत्या के प्रकरण में कुल 08 आरोपी थे जिसमें से प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी के अतिरिक्त 04 आरोपियों की गिरफतारी की गई है अन्य 04 आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। जब्त माल – एक नग पिस्टल, 8 जिन्दा कारतुस 9 एम. एम. सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोसीर के सउनि शिवनाथ टण्डन, सउनि नंदराम साहू आर. रामगोपाल यादव, आर. सुरेश वर्मन, आर. धनंजय खाण्डेकर, आर. जीतराम लहरे, आर. आनंद निराला, आर. मुनीराम अनंत म. आर. पुष्पा नारंग की सराहनीय भूमिका रही।
