खरसिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शासन के विभिन्न आयोगों, निगम, मण्डलों, बोर्ड और प्राधिकरणों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्तियां की है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उच्च शिक्षा मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल की अनुशंसा पर रायगढ़ जिले से खरसिया विधानसभा की महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती नैना गवेल को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल में सदस्य पद पर नियुक्त किया है। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है और सभी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं नगरपालिका परिषद् खरसिया ने महिला कांग्रेस नेत्री श्रीमती नैना गवेल को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल में सदस्य पद पर नियुक्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश सहिस, पार्षदगण – रिया रीतेश श्रीवास्तव, जयंती राम शर्मा, शकुंतला देवनारायण राठौर, अमिता लाला राठौर, सरिता रमेश अग्रवाल, अनुसुइया सन्यासी मेहर, हेमा मनोज अग्रवाल, ज्योति सिदार, रेशम गवेल, स्वेता सुनील विश्वकर्मा, परदेसी यादव, एल्डरमैन – हरिशंकर दर्शन, राजू सारथी, जमील कुरैशी, संतोष राठौर, गणेश फोटवानी एवं समस्त नगर सरकार ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
