Skip to content
Home | नगर पालिका परिषद् खरसिया ने भूपेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गौरव दिवस

नगर पालिका परिषद् खरसिया ने भूपेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मनाया गौरव दिवस

छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के उपलब्धियों का नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने किया व्याख्यान

रायगढ़-खरसिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार जिले में 17 दिसम्बर 2022 को ‘छत्तीसगढ़ गौरव दिवस’ के रूप में मनाया गया। इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद् खरसिया के दीनदयाल भवन में ‘छत्तीसगढ़ गौरव दिवस’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पिछले 4 सालों में सरकार की उपलब्धि एवं अन्य सफलताओं से भरा संदेश दिया। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गौरव दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।

सर्वप्रथम नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा द्वारा ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात राज्य गीत का गायन किया गया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने कहा की “आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन के चार साल पूरे हो रहे है। सभी को सुविधाएं मिल रही है। मुख्यमंत्री सभी वर्गों के उत्थान के लिए बेेहतर कार्य कर रहें है। विगत 4 साल में समाज के सभी वर्गाे, किसानों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों, मजूदरों के विकास एवं कल्याण के लिए अनेक अनुकरणीय कार्य किए है। सभी वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा बिजली बिल हाफ कर लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना, स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना जैसे उपलब्धियों का व्याख्यान करते हुए सुनील शर्मा ने गौरव दिवस की शुभकामनाएं दी।”

मुख्यमंत्री का राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस के कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि-रिया रीतेश श्रीवास्तव, जयंती राम शर्मा, शकुंतला परीक्षित राठौर, अमिता लाला राठौर, सरिता रमेश अग्रवाल, अनुसुइया सन्यासी मेहर, हेमा मनोज अग्रवाल, ज्योति सिदार, रेशम गवेल, स्वेता सुनील विश्वकर्मा, परदेसी यादव, एल्डरमैन-हरिशंकर दर्शन, राजू सारथी, जमील कुरैशी, संतोष राठौर, गणेश फोटवानी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोवर्धन सिंह ठाकुर, प्रेम अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, गजानन राठौर, रिंकू रजक एवं समस्त नगर सरकार के अधिकारी-कर्मचारी और कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।