Skip to content

Home | दु:खद खबर : हंडी चौक निवासी शेख अनवर अली की धर्मपत्नी एवं महाबली की मां श्रीमती राबिया बी का आकस्मिक निधन, शोक में डूबा शहर

दु:खद खबर : हंडी चौक निवासी शेख अनवर अली की धर्मपत्नी एवं महाबली की मां श्रीमती राबिया बी का आकस्मिक निधन, शोक में डूबा शहर

रायगढ़। शहर में वर्षों से रजाई गद्दा का व्यापार करने वाले हंडी चौक निवासी शेख अनवर अली की पत्नी राबिया बी का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया है। श्रीमती राबिया बी शहर के मिलनसार युवक शेख अनीश और शेख आशिफ (महाबली) की अम्मी हैं। श्रीमती राबिया बी ने करीब 62 वर्ष की उम्र में अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता बिलखता परिवार छोड़ कर चली गई है। आज उनका पार्थिव शरीर नागपुर से रायगढ़ हंडी चौक लाया जा रहा है। श्रीमती राबिया बी का जनाजा उनके निवास स्थान हंडी चौक से आज शाम 5 बजे से निकल कर कोतरा रोड कब्रिस्तान जाएगी, जहां उनके जनाजे की नमाज के बाद सुपर्दे खाक किया जायेगा। पुत्र महाबली ने शहर के तमाम लोगों से गुजारिश की है कि अम्मी जान के हक में दुआ करें। बता दें कि श्रीमती राबिया बी के पुत्र महाबली युवाओं के बीच कुशल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं और शहर के तमाम युवा उनसे जुड़े हुए हैं। महाबली की मां रजाई गद्दे के दुकान में प्रतिदिन अपना समय देती थी और लोगों के बीच अपने मिलनसार व्यवहार के लिए जानी जाती थीं। उनके अचानक निधन की खबर से हर कोई स्तब्ध है। परिजनों, सहपाठियों एवं उनके शुभचिंतकों सहित पूरा शहर शोक की लहर में इस वक्त डूबा हुआ है।