Skip to content
Home | Raigarh News : हाईवे में ट्रेलर-बाईक भिड़ने से मोटर मैकेनिक की मौत, साथी गंभीर

Raigarh News : हाईवे में ट्रेलर-बाईक भिड़ने से मोटर मैकेनिक की मौत, साथी गंभीर

रायगढ़। सोमवार शाम जिंदल के पास हाईवे में बेकाबू ट्रेलर और बाईक की आमने-सामने भिड़न्त होने से मोटर मैकेनिक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसके बुरी तरह जख्मी साथी को जिंदल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बेलगाम रफ्तार का यह कहर शहर के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। आरोपी चालक को धरदबोचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।

इस संबंध में थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश का भदोही निवासी मनोहर कुमार विश्वकर्मा पिता वंशराज विश्वकर्मा (32 वर्ष) रायगढ़ के इंदिरा नगर स्थित गंगाराम तालाब के पास परिवार के साथ रहते हुए मोटर मैकेनिक का काम करता था। सोमवार को मनोहर अपने मैकेनिक साथी मोहम्मद बबलू के साथ मोटर सायकिल लेकर कामकाज के सिलसिले में भूपदेवपुर की तरफ गया था।

शाम लगभग 6 बजे मनोहर और बबलू घरवापसी के लिए जिंदल एयरपोर्ट की ओर मसान सरोवर तालाब के समीप से आ रहे थे तभी अपेक्षाकृत तेज और लापरवाही पूर्वक गति वाले ट्रेलर ने उनको अपनी गिरफ्त में ले लिया। भारी वाहन की चपेट में आने से मोटर सायकिल कर क्षतिग्रस्त होने के साथ उसमें सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। इस बीच आरोपी ट्रेलर चालक मौके की नजाकत को भांप भाग निकला।

चूंकि, ट्रेलर के कहर से मनोहर के शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें आई, इसलिए रक्तरंजित युवक ने जीवन और मृत्यु के बीच चन्द सांसें गिनते ही घटना स्थल पर दम तोड़ दिया। वहीं, राहगीरों द्वारा 112 नंबर डायल करने पर एम्बुलेंस के आने के बाद बबलू को नजदीकी ओपी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, जहां सघन उपचार के बाद भी उसकी हालत खतरे के दायरे में बताई गई है। फिलहाल, कोतरा रोड पुलिस द्वारा भादंवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए ट्रेलर चालक तक पहुंचने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है।