Skip to content
Home | Raigarh News : मोटर मैकेनिक गश खाकर गिरा, हुई मौत

Raigarh News : मोटर मैकेनिक गश खाकर गिरा, हुई मौत

रायगढ़। ट्रैक्टर बनाने के दौरान पाऊच फाडक़र गुटखा खाते ही एक मोटर मैकेनिक गश खाकर ऐसे गिरा कि मेकाहारा में उसकी मौत हो गई। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाट जोह रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर के चक्रधर नगर थानांतर्गत केलो विहार कॉलोनी में रहने वाला संतू निर्मलकर (38 वर्ष) मोटर मैकेनिक का काम करता था। बुधवार को संतू अपने एक दोस्त के साथ ट्रैक्टर मरम्मत कार्य के सिलसिले में पुसौर के ग्राम दर्री गया था। ट्रैक्टर सुधार करने के दौरान संतू ने वाहन मालिक से गुटखा पाऊच मांगकर खाया। फिर अचानक वह गिर गया। ऐसे में संतू के बदहवास दोस्त उसे नजदीकी पुसौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया, जहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।

तदुपरांत, संतू को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद जिंदगी और मृत्यु के बीच जूझ रहे युवक की सांसों की लडिय़ां रात लगभग 10 बजे टूटकर बिखर गई। मोटर मैकेनिक की जान आखिरकार किस वजह से गई, इसका सच जानने के लिए गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।