Skip to content
Home | प्रेरक सोनू शर्मा ने नेत्रदान जागरूकता में अग्रणी देवकी रामधारी फाउंडेशन को सराहा

प्रेरक सोनू शर्मा ने नेत्रदान जागरूकता में अग्रणी देवकी रामधारी फाउंडेशन को सराहा

रायगढ़। दिवाली मिलन समारोह जिंदल ऑडिटोरियम में 16 नवंबर को आयोजित किया गया जिसमें भारत के जाने-माने प्रेरक सोनू शर्मा को आमंत्रण दिया गया था। आज शाम को मोटिवेशनल कार्यक्रम में उनके उद्बोधन से ऑडिटोरियम में बैठे हुए लोग काफी प्रोत्साहित हुए। इस दौरान देवकी रामधारी फाउंडेशन के चेयरमैन दीपक डोरा और उनकी पत्नी लता दीपक डोरा ने मोटिवेशन वक्ता सोनू शर्मा से बातचीत की।

श्री शर्मा ने देवकी रामधारी फाउंडेशन द्वारा संचालित नेत्रदान के पुनीत कार्य की खूब प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के हर तबके के व्यक्ति को इस नेक कार्य के साथ जुड़ना चाहिए, साथ ही नेत्रदान से एक नई जिंदगी को रोशनी मिलती है। जो समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। देवकी रामधारी फाउंडेशन ने आज प्रदेश स्तर पर ही नहीं पूरे देश में ख्याति प्राप्त कर चुकी है। हमें नेत्रदान को और अधिक बढ़ावा देना चाहिए जिससे हम इस पुनीत कार्य मे अधिक से अधिक लोगों को जोड़ सकें।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.