4 नवम्बर को होगा उपहार, कार, बुलेट एवं अन्य सामानों के भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा
रायगढ़। दक्षिण चक्रधर अत्तरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित माँ का बम्पर उपहार के भाग्यशाली विजेताओं का प्रक्रिया एकादशी 4 नवम्बर शुक्रवार के दिन होगा विदित हो कि पूर्व में दक्षिण चक्रधर अत्तरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित माँ का बम्पर उपहार के विजेताओं की घोषणा उपहार प्रक्रिया के माध्यम से धनतेरस के दिन किया जाना था किन्तु अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथि को बड़ाई गई है समिति ने सभी सहयोगकर्ताओं को इस प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आभार प्रदर्शन किया है कि इतनी बड़ी संख्या में रायगढ़ सहित आस पास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने समिति को सहयोग प्रदान करते हुए रसीद प्राप्त किया है समिति उक्त कार्यक्रम को पारदर्शिता के साथ करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस वर्ष नवरात्रि के पूर्व से ही समिति के कार्यकर्ताओं ने आकर्षक एवं भव्य पंडाल बनाने हेतु श्रद्धालुओं से आग्रह किया था जिससे प्रभावित होकर श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर उक्त कार्यक्रम हेतु अपना सहयोग प्रदान किया समिति ने इस वर्ष विशेष कार्यक्रम माँ का बम्पर उपहार आयोजित किया था। जिसके तहत 501 रु के रसीद के मध्यम से श्रद्धालु समिति को अपना सहयोग प्रदान कर सकते किये उक्त रसीद में एक लक्की नम्बर अंकित था उसमें से प्रक्रिया तहत सबसे प्रथम भाग्यशाली विजेता को मारुति वैगेनार कार, द्वितीय पुरुस्कार विजेता को बुलेट बाइक, तृतीय पुरुस्कार विजेता को एक्टिवा चतुर्थ पुरुस्कार विजेता को इलेक्ट्रॉनिक बाइक मिलेगा साथ ही अन्य आकर्षक उपहार भी रखे गए थे उपरोक्त भाग्यशाली विजेताओं के नाम की घोषणा अब 4 नवम्बर एकादशी के दिन स्थान-अम्बेडकर चौक दुर्गा पंडाल के पास समय शाम-7 बजे होगी समिति ने पुरुस्कार वितरण के साथ साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया है साथ ही उक्त लॉटरी के स्थान और समय की जानकारी कूपनधारकों को फोन और मैसेज के माध्यम से भी अलग से दी जाएगी अधिक जानकारी और रसीद प्राप्त करने के लिए इन मोबाइल नम्बर 94252-51666, 99070-96200, 91791-39998 पर काल कर सकते हैं।
