लैलूंगा। विगत 10 वर्षो से निरंतर 2 अक्टूबर को ग्राम पंचायत तो में राष्ट्रपिता गांधी जी जयंती पर कर्मा प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है जिसमे लैलूंगा विकासखंड के साथ साथ धर्मजगढ़, कोतबा, पाथलगाव, जशपुर के भी कर्मा टीम भाग लेती आ रही है।जिसमे प्रथम पुरुस्कार नगद दस हजार रुपए, दुतीय पांच हजार रुपए तृतीय तीन हजार रुपए,एवम चतुर्थ पुरुस्कार पंद्रह सौ रुपए दिया जाता है।
आज के कार्यक्रम में विधायक चक्रधर सिंह सिदार,ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा,जिला उपाध्यक्ष ओम सागर पटेल, सरपंच संघ के अध्यक्ष महेंद्र सीदार, चवरपुर सरपंच सुनीता बड़ा,जनपद सदस्य उमिला विमल कुजूर, नगर पंचायत लैलूंगा पार्षद आदित्य बाजपेई,एल्ड्रमेन शंकर लाल यादव,
आईटी सेल अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, उपसर्ंपच बेस्किमूडा राम पाल बेहरा,वरिष्ट कांग्रेसी अदल साय सीदार,राजेंद्र वैस्णव, तोलमा सरपंच इंद्रसाय टोप्पो ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत तोलमा के सभी नागरिकों का बहुमूल्य योगदान रहा।


