Skip to content
Home | Raigarh News : रिहायशी कॉलोनी के किनारे चल रहा मिक्सिंग प्लांट, जिंदल रोड में वृंदावन कॉलोनी का मामला, प्रदूषण से हो रही परेशानी

Raigarh News : रिहायशी कॉलोनी के किनारे चल रहा मिक्सिंग प्लांट, जिंदल रोड में वृंदावन कॉलोनी का मामला, प्रदूषण से हो रही परेशानी

रायगढ़। रोड बनाने के लिए मिक्सिंग प्लांट को हमेशा रिहायशी इलाके से दूर स्थापित किया जाता है। लेकिन जिंदल रोड पर वृंदावन कॉलोनी से लगकर एक प्लांट स्थापित किया गया है। प्रदूषण के कारण कॉलोनीवासी परेशान हैं। जिंदल रोड में वृंदावन कॉलोनी है जहां कई कारोबारी और अधिकारी भी रहते हैं। आलीशान मकानों वाले कॉलोनी में एक मिक्सिंग प्लांट के कारण प्रदूषण हो रहा है। कॉलोनी और वृंदावन प्लाजा कॉम्पलेक्स के बीच एक मिक्सर प्लांट है जहां गिट्टी और रेत का है। भंडार है। जब भी यह प्लांट चलता है, भारी डस्ट के कारण कॉलोनीवासियों को परेशानी होती है। प्लांट के चारों ओर ऊंची बाउंड्रीवॉल भी नहीं है। एक ओर से तो प्लांट में बाउंड्री ही नहीं बनाई गई है। प्लांट स्थापित करने के लिए एनओसी ली गई या नहीं, संदेहास्पद है। पर्यावरण नियमों का भी पालन नहीं किया जारहा है। प्लांट के अंदर डंपरेत और गिट्टी भी अवैध तरीके से जुटाई जा रही है।