Skip to content
Home | मिट्ठूमुड़ा में मनाया गया गुरु घासीदास जयंती, पंथी नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मिट्ठूमुड़ा में मनाया गया गुरु घासीदास जयंती, पंथी नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल ने सतनामी समाज के वरिष्ठजनों का किया सम्मान

रायगढ़। 19 दिसंबर सोमवार को संत बाबा गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष में रायगढ़ के मिट्ठूमुड़ा हीरा नगर में सतनामी समाज एवं सतनाम पंथ के अनुयायी के द्वारा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सतनामी समाज के वरिष्ठ नागरिक धनीराम बंजारे, एचआर बंजारे, जेठू राम मनहर, धनीराम रात्रे डिप्टी कलेक्टर, जेएल जांगड़े ,महिला बाल विकास अधिकारी जटवार के साथ रायगढ़ के ख्याति प्राप्त समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल मंचासीन रहे। इनके अलावा कार्यक्रम में विशेष रुप से सतनामी समाज के अध्यक्ष जीवन लाल जांगड़े, उपाध्यक्ष अजय भारद्वाज, कोषाध्यक्ष डॉक्टर भगवान दास कुर्रे, सचिव बलराम बघेल ,शहर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सारंगी, युवा अध्यक्ष भानु खुटे, लक्ष्मण महिलाने सहित अन्य गणमान्य नागरिक भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बाबा गुरु घासीदास जी के छायाचित्र पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलाकारों द्वारा पंथी नृत्य एवं छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंचीय कार्यक्रम के दौरान बाबा गुरु घासीदास जी के द्वारा जनहित और मानव समाज के कल्याण के लिए दिए गए संदेश को अपने अपने जीवन में चरितार्थ करने का संदेश दिया गया। समाज के द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में रायगढ़ के ख्याति प्राप्त समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल ने सतनामी समाज के वरिष्ठ नागरिकों को मंच पर श्रीफल एवं सफेद गमछा प्रदान कर उनका सम्मान किया है।

अपने सामाजिक कार्य को लेकर पूरे क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुके शंकरलाल अग्रवाल को उनके सामाजिक कार्य एवं सद्भावना को देखते हुए सतनामी समाज द्वारा आयोजित वृहद कार्यक्रम में उन्हें निमंत्रण दिया गया था अशोका के निमंत्रण पर पहुंचे समाजसेवी शंकरलाल ने वरिष्ठ जनों का सम्मान कर लोगों के मन में एक अमिट छाप छोड़ी है। वही शंकरलाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतनामी समाज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ ही उन्होंने 18 दिसंबर को निकाले गए शोभायात्रा को समाज को संगठित करने समाज की एकता को मजबूत करने का बेहतर जरिया बताया है।