Skip to content
Home | Raigarh News : मंत्री उमेश पटेल ने तुरेकेला में मां काली की पूजा कर सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की

Raigarh News : मंत्री उमेश पटेल ने तुरेकेला में मां काली की पूजा कर सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की

मंत्री पटेल ने मेले का किया भ्रमण, लिया पान का स्वाद

खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल शुक्रवार को खरसिया के ग्राम तुरेकेला में आयोजित श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सर्वप्रथम मां काली की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज गवेल, जनपद अध्यक्ष मेहेत्तर उरांव, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव डनसेना सहित वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंत्री उमेश पटेल ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए क्षेत्र की जनता को कहा की “तुरेकेला गांव में हर वर्ष काली माता की पूजा-अर्चना और मेले का आयोजन होता है और मुझे इस मेले में आने का सौभाग्य प्राप्त होता है। धन्य है हमारा खरसिया विधानसभा जहां माँ काली की पूजा-आराधना धूमधाम से की जाती है। मैं महाकाली माता से यह कामना करता हूं की हमारे खरसिया विधानसभा के सभी नागरिकों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली बनाए रखें और यहां मेला हर साल ऐसे ही आयोजित होते रहें। मैं अपने आप को धन्य समझता हूं की मुझे माता के दरबार में आने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

इस दौरान मंत्री पटेल ने मेले का भ्रमण किया और एक पान दुकान पर रूककर मंत्री ने पान का स्वाद लेते हुए पान दुकान संचालक का उत्साहवर्धन किया।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.