खरसिया। केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल आज ग्राम तेलीकोट पहुंचे, जहां उन्होंने डायरिया से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पटेल ने उपस्थित स्वास्थ्य विभाग, डाक्टरों तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे कैंप लगाने, डायरिया के लक्षण दिखने पर तत्काल ईलाज करने तथा स्थिति की पल-पल अपडेट देने के साथ ही ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम अभिषेक गुप्ता, एसडीओपी निमिषा पाण्डेय, डॉ. डीपी पटेल समेत कई प्रशासनिक और पुलिस के अफसर मौजूद रहे वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा, मनोज गवेल, कैलाश अग्रवाल, अभय महंती, नेत्रानंद पटेल, नेत्रानंद दुबे, गोपाल शर्मा, परीक्षित राठौर, गोवर्धन ठाकुर, टंकेश्वर राठौर, राजा वैष्णव, लालू राठौर, विक्की सहगल, सन्यासी मेहर, जमील कुरैशी एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

