खरसिया। मंत्री उमेश पटेल गुरुवार को खरसिया विकासखंड के ग्राम चपले में आयोजित श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने मां काली की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
पटेल के आगमन पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला समितियों तथा क्षेत्रवासियों के द्वारा मंत्री पटेल का स्वागत व अभिनंदन किया गया वहीं मां काली मंदिर पहुंच मंत्री उमेश पटेल ने सर्वप्रथम मां काली की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दौरान पटेल ने कहा की खरसिया के चपले में श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला का यह आयोजन क्षेत्र में बहुत ही प्रसिद्ध है। यहां दूर-दूर से मां काली के दरबार पहुंचते हैं तथा मेला का आनंद लेते हैं। मंत्री पटेल ने कहा की श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला के आयोजन, संचालन समितियों की कड़ी मेहनत और उनकी लगन से यह मेला भव्यता ले रही है। मैं उन सभी आयोजन समिति के पदाधिकारियों सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों को इस आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। वहीं उन्होंने कहा की चपले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला के आयोजन को लेकर मैं हमेशा आपके साथ हूं एवं हर संभव मदद करने हेतु समर्पित हूं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया के चपले में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला के बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ही इस श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला आयोजन के लिए दस लाख रुपये घोषणा की। इस बड़ी घोषणा के लिए श्री श्री 1008 महाकाली पूजा एवं भव्य मेला समितियों तथा क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं मंत्री उमेश का आभार पत्र से सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया गया।





