Skip to content
Home | पुसौर न्यूज : ग्राम पंचायत सेमरा में मामूली विवाद पर अधेड़ पर हमला

पुसौर न्यूज : ग्राम पंचायत सेमरा में मामूली विवाद पर अधेड़ पर हमला

पुसौर। ग्राम पंचायत सेमरा में पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ मनरेगा के मजदूरी भुगतान को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष पंचायत के कुछ लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया था जिसमें बताया गया है इस बिन्दुओं पर पंचायत उदासीनता बरत रही है। जानकारी के मुताबिक बीते दिवस को इन्हीं बिन्दुओं को लेकर ग्राम सेमरा के खेमानंद मालाकार ने कुछ ग्रामीणों को इकट्ठा करने के इरादे से मोबाईल में अवगत कराया कि जिन्हें शौचालय बनाने के एवज में 1 मुर्गा 200 ईंट तथा सीमेंट मिला है वो आ जाये जिससे कुछ लोग इकट्ठा हो गये।

इस बीच इस तरह के बचकानी बातों को लेकर वहां नरेश कुमार मराठा उम्र लगभग 50 वर्ष ने बीच बचाव किया जिससे उसके सिर में ईंट से वार कर फोड़ दिया जिसकी रिपोर्ट पुसौर पुलिस के समक्ष दर्ज किया गया। पीड़ित नरेश कुमार ने बताया कि खेमानंद के उकसाने से विनोद मराठा ने आव देखा न ताव और सिधे सिर में ईंट से वार कर दिया जिससे मौके पर ही लहुलुहान हो गया और बेहोश हो गया वहीं उपस्थित कोटवार चिंतामणि चौहान ने 112 को काल करते हुये थाना पुसौर लाया जहां हास्पीटल में मुलाहिजा हुआ और अभी थाना में जांच जारी है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सेमरा अंतर्गत ग्राम सेमरा एवं सेमीभावर आता है जहां पेयजल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था है एवं मनरेगा अंतर्गत काम किये मजदूरों को पिछले 6 माह से समूचे पुसौर जनपद के पंचायतों के मजदूरों का भुगतान शेष है जिसकी पुष्टि कार्यक्रम अधिकारी आशीष भारती ने की है। सीईओ महेश पटेल ने बताया कि सेमरा पंचायत के शिकायत का आवेदन मेरे संज्ञान में नहीं आया है। सेमरा पंचायत खरसिया विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है इस क्षेत्र की विशेषता अब तक यह रहा है कि यहां आने वाले व्यक्ति को मांग कर पानी पीने की जरूरत नहीं होती, वहीं रोड इतना समतल होता है कि कोई भी वाहन हिचकोले नहीं खाती।

बहरहाल सुपा से कुरूभांठा तक रोड बनने से सेमरा भी प्रभावित हो रहा है चूंकि यहां भी रोड बन रहा है इसलिये उक्त रोड के किनारे-किनारे के रहवासियों को पानी की असुविधा हो रहा है लेकिन टेंकर के जरिये लगातार पानी मुहैया कराया जा रहा है।