Skip to content
Home | Raigarh News : ट्रेलर और बाईक टकराने से अधेड़ किसान की मौत, बहन के यहां गौरा देखने जाने के दौरान पत्ता गोदाम के पास हुआ हादसा

Raigarh News : ट्रेलर और बाईक टकराने से अधेड़ किसान की मौत, बहन के यहां गौरा देखने जाने के दौरान पत्ता गोदाम के पास हुआ हादसा

रायगढ़। बहन के यहां गौरा पूजा देखने जा रहे बाईक सवार एक अधेड़ किसान को ट्रेलर ने इस कदर अपनी गिरफ्त में लिया कि अस्पताल ले जाने पर भी उसकी जिंदगी नहीं बच सकी। बेलगाम रफ्तार के कहर से फिर किसी घर के मुखिया की दर्दनाक मौत का यह मामला छाल थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम बोकरामुड़ा में रहने वाला अरुण कुमार पिता स्व. सुखदेव राठिया (50 वर्ष) बीते शाम लगभग साढ़े 4 बजे घर से मोटर सायकिल लेकर यह कहते हुए निकला कि वह गौरा पूजा देखने अपनी बहन के यहां छोटे पंडरमुड़ा जा रहा है।

रात तकरीबन 9 बजे अरुण के छोटे भाई अमर राठिया को श्याम राठिया नामक एक परिचित ने फोनकर सूचित किया कि खेदापाली पत्ता गोदाम के पास उसके बड़े भाई का एक्सीडेंट हो गया है। फिर क्या, बदहवास अमर तत्काल जनकराम राठिया के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि ट्रेलर (क्रमांक-सीजी 10 डी 9756) वहां खड़ी थी। पूछताछ में लोगों से पता चला कि ट्रेलर और मोटर सायकिल भिडऩे से अरुण जख्मी पड़ा था। ऐसे में 112 नंबर डायल कर मदद की मांग की गई।

कुछ देर में ही एम्बुलेंस के पहुंचने पर घायल अरुण को समीपस्थ छाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, मगर शरीर के बाहरी के अलावे अंदरूनी हिस्सों में भी गंभीर चोटें आने पर उसने दम तोड़ दिया। सड़क हादसे की भेंट चढ़े किसान के शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करते हुए आरोपी चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 304 ए के तहत मामले को जांच पड़ताल में लिया है।