Skip to content
Home | CG Weather : शीतलहर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

CG Weather : शीतलहर के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरुआत के साथ कड़ाके को ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग राज्य के कई जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है. वहीं मौसम विभाग ने बढ़ती ठंड को लेकर अगले 48 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तर छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने का अनुमान जताया है.. जिससे तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग ने दो दिन के लिए जारी किया येलो अलर्ट . दरअसल रायपुर मौसम विभाग ने आज शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार राज्य के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और उससे लगे जिलों में एक दो पॉकेट में शीतलहर चलने की संभावना है. इसके अलावा बस्तर संभाग में अगले दो दिनों में 6 डिग्री सेल्सियस तक न्युनतम तापमान में गिरावट होने की भी संभावना जताई है

मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया है कि प्रदेश में हवा की दिशा उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा के कारण प्रदेश में अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान भी राजधानी रायपुर, बस्तर और सरगुजा में कड़ाके की ठंड पड़ी है. सुबह से घना कोहरा छाया रहा है. वहीं सरगुजा संभाग के जंगल क्षेत्र में घना कोहरा भी देखा गया है.

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को सरगुजा जिले में शीतलहर चली है. सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. संभाग के कोरिया जिले में पूरे प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस बीजापुर जिले में रिकॉर्ड किया गया है.