Skip to content
Home | Raigarh News : राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

Raigarh News : राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

रायगढ़। छ.ग.राज्य कौशल विकास प्राधिकरण, रायपुर के तत्वाधान में 46 हजार से अधिक पदों पर भर्ती हेतु राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में 90 से अधिक कंपनियों के द्वारा सेक्टर अपरेल, बैंकिंग एवं फायनेंसियल, आईटी, हेल्थकेयर, टुरिज्म एवं हॉस्पिटालिटी, लॉजिस्टिक, मेनुफेक्चिरिंग, रिटेल एवं सिक्युरिटी हेतु रिक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है।

इच्छुक आवेदक अधिक से अधिक संख्या में आगामी 10 दिसम्बर तक लिंक https://cssda.cg.nic.in/Global/PlacementCamp.aspx के माध्यम से अथवा कार्यालय के सूचना पटल पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदन कर सकते है। रिक्तियों की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in अथवा सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।