Skip to content
Home | जेके सीमेंट के अधिकारी अरुण यादव के मार्गदर्शन में बरमकेला, रायगढ़ और सारंगढ़ के पुट्टी ठेकेदारों की बैठक संपन्न

जेके सीमेंट के अधिकारी अरुण यादव के मार्गदर्शन में बरमकेला, रायगढ़ और सारंगढ़ के पुट्टी ठेकेदारों की बैठक संपन्न

रायगढ़, 05 मार्च 2023। अपने शानदार वॉलपेंटिंग के जरिए क्षेत्र में लगातार चर्चित सूरज साहू को गत माह जेके सीमेंट ने गोल्ड से सम्मानित किया था। बता दें कि सूरज साहू वॉलपेंटिंग का काम बखूबी जानते हैं और क्षेत्र में कई छोटे-बड़े घरों को वर्षों से सजाते आ रहे हैं। बरमकेला क्षेत्र में ज्यादातर वॉलपेंटिंग का काम सूरज को ही मिलता है। अब सूरज ने अपने काम का दायरा बढ़ाते हुए घर बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। काम बढ़ते ही सूरज ने क्षेत्र के वॉलपेंटरों, पुट्टी ठेकेदारों, मिस्त्री और मजदूरों को एक साथ जोड़कर सूर्या कांट्रेक्टर ग्रुप बनाया है। इसी कड़ी में गत दिवस सूर्या कांट्रेक्टर द्वारा रायगढ़, सारंगढ़ और बरमकेला क्षेत्र में काम करने वाले पेंटर बंधुओं एवं पुट्टी ठेकेदारों की सामूहिक बैठक आहूत की गयी थी। बैठक में कई जरूरी विषयों पर चर्चा हुई और सभी की सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए।

हाईटेक हो रहा काम
बैठक में सूरज साहू ने पूरी टीम को एक साथ मिलकर क्षेत्र में काम करने की बात पर जोर दिया। सूरज ने बताया कि पुट्टी, पेस्टिंग और पेंट का सारा काम हाईटेक हो रहा है। पेंटिंग के लिए हमारे पास मशीनें उपलब्ध है। पूरा काम मशीन से किया जाएगा। मशीन से काम करने में पेंटर बंधुओं को आसानी होगी, उनके समय में बचत होने के साथ-साथ पेंटिंग में अधिक निखार आएगा और मकान मालिकों को भी अच्छा काम मिलेगा। इसके लिए सूर्या ग्रुप से लेबड़ा के मदन साहू और उनके अधिकारी भी जुड़ चुके हैं। मदन साहू और सूरज साहू दोनों के एक साथ होने से काम की गुणवत्ता और अधिक हो जाएगी क्योंकि इन दोनों को इस फील्ड की बेहतर जानकारी है।

एक्सपर्ट्स से काम आसान
सूर्या ग्रुप के पास हाईटेक मशीन उपलब्ध है इसे चलाने के लिए एक्सपर्ट्स ऑपरेटर के रूप में कौशल यादव, कुमार यादव, कपूर, हरि यादव और ओम कुमार जुड़े हैं जो ग्रुप के अन्य नए पेंटरों को भी ट्रेनिंग देंगे। हरि यादव और माधव बैरागी ग्रुप के एक्टिव मेंबर हैं। अब ग्रुप के साथ डभरा से विक्की दास और बरमकेला से गुलशन चौहान जुड़कर डिजिटल तरीके से महीनों से पुट्टी और पेंटिंग का पूरा करवा रहे हैं जिससे समय की बचत भी हो रही है।

हर डिजाइन उकेरने में सक्षम
सूर्या कांट्रेक्टर वॉलपेंटिंग के हर प्रारूप में बेहतर डिजाइन के साथ आला दर्जे का काम करता है। यहां मोहित मानिकपुर (बसना) आर्किटेक्ट अपनी सेवाएं देते हैं जो हर प्रकार के डिजाइन जैसे आर्ची कांकरीट, वैनेजियो, टोरिनो कालसीकूड़ा, ईस्ट्रूको, एनरिको स्कारी, ड्यून, रायल पले, टेक्स्टाईल, रस्टीक सिग्नेचर वाल एशियन पेंट, 3-डी डिजाइन, स्टाइलिस्ट टेक्सचर, स्टेनस्लिस डिजाइन का काम सटीक और अच्छे तरीके से करते हैं।

ब्रांड के साथ करें काम बनाये अपना नाम : अरुण यादव
बैठक में उपस्थित सूर्या ग्रुप का मार्गदर्शन करने वाले जेके सीमेंट के अधिकारी अरुण यादव ने कहा कि अपने हर साइड में पेंटर भाई केवल जेके वॉलमैक्स पुट्टी ही लगाएं क्योंकि जेके वॉलमैक्स पुट्टी वर्ल्ड की नंबर वन पुट्टी है। लोकल पट्टी लगाकर अपना नाम और काम खराब ना करें। अच्छे से अच्छा काम करें। टॉप ब्रांड लगाएं। मेरा मानना है कि अच्छा काम ही व्यक्ति का नाम और पहचान बनाता है इसलिए जहां भी काम करें, अच्छी क्वालिटी की पुट्टी और पेंट लगाकर काम करें ताकि आपके नाम और काम की तारीफ हो। सुरज साहू जेके वॉलमैक्स पुट्टी का उपयोग अपने ग्राहकों के घरों में करते हैं जिसके कारण घर की रौनक बढ़ जाती है और घर मालिकों को उनका बेहतर कार्य देखकर खुशी का अनुभव होता है। विगत कुछ दिनों में सूरज साहू ने वॉलमैक्स पुट्टी की लगातार खरीदी की है जिससे कंपनी की स्कीम का सूरज को लाभ मिल रहा है और मकान मालिकों भी उचित कीमत पर बेस्ट पुट्टी मिल रहा है। सूरज साहू के काम से लोग सन्तुष्ट हैं और अब क्षेत्र के सभी पेंटर बंधु एक होकर हाईटेक काम कर रहें हैं। इनके काम में पहले से और अधिक गुणवत्ता नजर आ रही है।

सूरज ने जताया आभार
बैठक के समापन में सूरज साहू ने उपस्थित अधिकारियों, सहयोगीयों और पेंटर बंधुओं का आभार व्यक्त किया और अपील करते हुए कहा कि ‘सूर्या कांट्रेक्टर रायगढ़ शहर के साथ-साथ जिले वासियों और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के घर मालिकों से आशा करता है कि उन्हें एक बार काम करने का अवसर जरूर दें ताकि हम अपने काम के जरिए उनके घर बनाने का सपना पूरा कर उनके चेहरे पर रंग-बिरंगी मुस्कान बिखेर सकें।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.