रायगढ़, 18 जनवरी। एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर के म्यांर में फांसी लगाते हुए असमय दुनिया को अलविदा कह दिया। यह घटना तमनार थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तमनार के ग्राम सराईडिपा में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के राजू सिदार की बीवी सरोजिनी सिदार (23 वर्ष) की लाश उसके घर के म्यांर में बंधे गमछे के फंदे पर संदेहास्पद तरीके से झूलती मिली।
बताया जाता है कि बीते सोमवार रात लगभग 9 से सुबह 5 बजे के बीच महिला ने ऐसा आत्मघाती कदम अख्तियार किया है। मृतिका के पति राजू सिदार की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल से शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। विवाहिता ने आखिरकार किन कारणों से परेशान होकर आत्महत्या की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल, तमनार पुलिस मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।
