Skip to content
Home | Malkharouda News : मेला स्थल से अतिक्रमण हटाने प्रशासन हुआ संजीदा

Malkharouda News : मेला स्थल से अतिक्रमण हटाने प्रशासन हुआ संजीदा

मालखरौदा। शीतकालीन के समय 24 से 31 दिसंबर तक लगने वाले मालखरौदा मिशन मेला का आयोजन इस वर्ष भी जनपद पंचायत द्वारा किया जाएगा। वहीं वर्तमान में देखा जाए तो मेला स्थल में सडक़ों के सामने से बेजा कब्जा नहीं हटाया गया तो भारी जाम की स्थिति से गुजरना पड़ेगा। 3 दिनों बाद मेला प्रारंभ हो जाएगा। उसकी पूर्व सडक़ों के किनारे दुकानें लगनी प्रारंभ हो गई है। स्थानीय दुकानदार भी सडक़ों के सामने तक अपनी दुकान को लगाकर रखे हैं। 50 प्रतिशत तक बेजा कब्जा आता है लेकिन बकाया आधा बेजाकब्जा हटाने के लिए प्रशासन के लिए चुनौती नजर आ रही है।

ज्ञात हो कि वर्तमान में धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव होने के कारण सडक़ों पर ट्रक दौड़ रही है। सक्ती, मालखरौदा, छपोरा, डभरा मुख्य मार्ग होने के कारण ही सड़क पर 24 घंटे में भीड़ लगी रहती है। मेला होने के कारण चारों तरफ से भीड़ उमड़ती है जिसे देखते हुए अगर प्रशासन द्वारा सडक़ों पर लगे दुकानों का बेजाकब्जा नहीं हटाया गया तो ट्रैफिक जाम हो जाएगा। इससे राहगीरों और आम जनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सडक़ किनारे दुकान लगने से गाड़ियां सामने से गुजरेगी और मेला देखने उमड़ी भीड़ सड़कों पर चलेंगी तो भारी जाम का सामना करना पड़ेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी
मिशन मेला स्थल से बेजा कब्जा हटाने और व्यवस्थित ढंग से दुकानों को लगाने के लिए मेरे द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को पत्र लिखा गया है : एसएस पोयाम,
मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत मालखरौदा