Skip to content
Home | महमिया परिवार ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, 110 लोगों ने किया रक्तदान

महमिया परिवार ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन, 110 लोगों ने किया रक्तदान

50 बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का हुआ विशेष सम्मान

कार्यक्रम के सूत्रधार तनिष्क महमिया का सबने किया सराहना व दिया आशीर्वाद

रायगढ़। गौरीशंकर मंदिर चौक स्थित अग्रोहा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन महामानव युगपुरुष श्रद्धेय मुरारीलाल महमिया जी की स्मृति में किया गया था। जिसका उद्घाटन महमिया परिवार की सबसे आदरणीया परम् पूज्यनीया मैया श्रीमती रुकमणी देवी के साथ डॉ रूपेन्द्र पटेल, डॉ राजू अग्रवाल, डॉ सलभ अग्रवाल, डॉ. आलोक केडिया, डॉ रामकृष्ण शर्मा, डॉ सतीश अग्रवाल, डॉ नेहा अग्रवाल व संतोष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। संघर्ष के मिसाल, कर्मयोगी, श्रद्धेय मुरारीलाल महमिया जी ने अपने जीवन काल में स्वास्थ्य के महत्व को प्रथम प्राथमिकता देते थे जिनसे प्रेरणा लेकर उनके पोते तनिष्क महमिया ने ब्लड डोनेट कार्यक्रम करने का योजना बनाया। ब्लड डोनेट करने के अनेकानेक लाभ है स्वास्थ्य की गहराई में जाने व आनंद की अनुभूति के लिए रक्तदान का विशेष महत्व है। सीधा सीधा कहे तो रक्तदान – जीवन दान है। जिससे आज हर कोई परिचित है। श्रद्धेय महमिया जी के याद में अग्रोहा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन महमिया परिवार द्वारा किया गया। जिसमें 110 लोगों ने रक्तदान कर उतनी नई जिंदगी को बचाने में अपना अमूल्य योगदान देकर मानवता को जिंदा रखा है।

महिलाओं ने बनाया रिकार्ड

महिलाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता एवं उत्साह ने जिला में ऐतिहासिक 28 महिलाओं ने एक साथ रक्तदान किया।रक्तदान कार्यक्रम की शुरुवात हुई पवन अग्रवाल बोरावाले से एवं दूसरे नंबर में शिव जगदम्बा ने अपना फर्ज निभाया। प्रातः 9 बजे सबसे पहले पहुँच कर सर्वप्रथम अपनी योगदान की आहुति देने वाले नगर के सक्रिय नागरिक बनने का गौरव हासिल किया। जिनका महमिया परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर पुष्पमाला के साथ विशेष सम्मान किया।

इन लोगों ने 50 से अधिक बार किया रक्तदान

श्रद्धेय मुरारीलाल अग्रवाल जी की याद में उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप कई लोगों ने जीवन मे पहली बार ब्लड डोनेट किया तो वही 100 से भी अधिक बार ब्लड डोनेट करने वाले भी पहुँचे। जिनका जोरदार आदर के साथ सम्मान किया गया। जिसमे मुख्य रूप से जिसमें कैलाश कुकरेजा, चंद्रकांत पंजाबी, अतुल गुप्ता, दीपक गुप्ता, सतीश सिंह, मनोज अग्रवाल व संतोष अग्रवाल का नाम शामिल है। जिनका महमिया परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर पुष्पमाला के साथ विशेष सम्मान किया।

तनिष्क महमिया है कार्यक्रम के सूत्रधार, इनको कई सामाजिक संस्थानों का मिला सहयोग

कार्यक्रम के आयोजक त्रिलोक महमिया ने बताया कि हमारे पूज्य पिता श्रद्धेय मुरारीलाल महमिया की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसका सूत्रधार व श्रेय तनिष्क महमिया को देते हुए मुक्तकंठ से सराहना किया। उस पल तनिष्क महमिया ने मंचासीन अतिथियों का चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इनकी मेहनत से लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व सुव्यस्थित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विशेष सहयोग की कड़ी में रक्तवीर परिवार के संरक्षक सदस्य गौतम अग्रवाल, अध्यक्ष विमल अग्रवाल, श्याम महिला इकाई, जेसीआई परिवार,
मारवाड़ी युवा मंच, दिव्य शक्ति परिवार, अखिल भरतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, प्रेम साहू डायरेक्टर सेवा ब्लड बैंक रायगढ़ की पूरी टीम व नगर के गणमान्य नागरिकों का प्रशंसनीय सहयोग प्राप्त हुआ। सेवा ब्लड बैंक टीम रक्त लेने के लिए आई व रक्त दाताओं की भूरी – भूरी प्रशंसा की।

ब्लड डोनेट पर बातचीत

आपके लिए कुछ मिनट की बात है लेकिन किसी और के लिए यह सम्पूर्ण जीवन है।रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। क्योंकि ब्लड किसी मशीन से नही बनाया जा सकता है मानव तन से ही प्राप्त होते है।

सागर महमिया, रायगढ़

कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों सहित अन्य लोग भी रक्तदान कर रहे है जिनसे निश्चित रूप से आने वाली नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। सायं तक चले रक्तदान शिविर में 110 यूनिट रक्तदान हुआ।

विमल अग्रवाल, अध्यक्ष, रक्तवीर परिवार

इनकी रही विशेष उपस्थिति

रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से मुकेश मित्तल, अजय रतेरिया, सुनील लेन्ध्रा, सुरेश गोयल, महेश कंकरवाल, कैलाश बेरीवाल, रामचंद्र शर्मा, विजय केडिया, अजय बेरीवाल, सुशील मित्तल, अनिल अग्रवाल, राम किशोर जिंदल, एम एल गुप्ता, निर्मल अग्रवाल, दीपक डोरा, शिव तायल, अनिल गर्ग, प्रदीप गर्ग, नटवर अग्रवाल, वंदना रतेरिया, रिंकी अग्रवाल, रानू मित्तल, पायल अग्रवाल पुष्पक, मिताली जिंदल, श्वेता रतेरिया, श्यामा अग्रवाल, पुक गंज, मीनू निगनिया, सुमन सावड़िया, रिंकी केडिया, नेहा, रमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।