Skip to content
Home | मैडम से डरते हैं एस. पी. साहब ! सीएसपी अभिनव की निजी डायरी से सामने आया सच

मैडम से डरते हैं एस. पी. साहब ! सीएसपी अभिनव की निजी डायरी से सामने आया सच

रायगढ़ (8 मार्च)। स्कॉटलैंड पुलिस से अधिक स्मार्ट पुलिसिंग के लिये विख्यात हमारे साहसी, जांबाज व निडर पुलिस अधीक्षक सदानंद के संबंध में एक दिलचस्प जानकारी सामने आयी है कि बाहर शेर बने रहने वाले एस. पी. साहब घर में अपनी धर्मपत्नी के आगे भीगी बिल्ली बने रहते हैं। पुलिस विभाग में केलो प्रवाह द्वारा फिट किये गये जासूस और इधर की बात उधर करने में माहिर ट्रैफिक डीएसपी सुशांत बनर्जी ने प्रेस के समक्ष जो चुगलखोरी की है उसके मुताबिक सी. एस. पी. अभिनव उपाध्याय को रोजाना डायरी लिखने की आदत है। यह डायरी गलती से सुशांतो के हाथ लग गयी। जिज्ञासावश जब सुशांतो डायरी के पन्ने पलट रहे थे तो एक पन्ने पर एस. पी. सदानंद जी के विषय में यह उल्लेख मिला कि अपनी तेजतर्रार और बेखौफ कार्यशैली से पूरे जिले में हुकूमत चलाने वाले एस. पी. साहब की हुकूमत घर पर बिल्कुल नहीं चलती है।

घर पर मैडम जी का एकक्षत्र राज चलता है। एस. पी. साहब को रात्रि 10 बजे के बाद घर से बाहर रहने की अनुमति नहीं है। यदि काम के सिलसिले में उन्हें मजबूरन बाहर रहना पड़े तो बाकायदा इसकी पूर्व सूचना मैडम जी को देनी होती है तथा वापस लौटने पर मिनट-टू-मिनट का पूरा ब्यौरा देना होता है। वीकेंड में मैडम जी को आउटिंग, शॉपिंग या सिनेमा आदि के लिये ले जाना एस. पी. साहब की नियमित ड्यूटी में शामिल है। जन्मदिन, मैरिज एनीवर्सरी आदि को भूल जाने की  अनुमति साहब जी को कतई नहीं है।  डायरी में इस बात का भी उल्लेख है कि मैडम जी के नाराज होने पर कई बार एस पी साहब का हुक्का-पानी भी बन्द हो चुका है। उक्त जानकारी बाहर आने के बाद पुलिस विभाग के गलियारों और पत्रकारों के बीच  लोग चटखारे ले-लेकर इसकी चर्चा कर रहे हैं। 

एस. पी. साहब से जब मीडिया ने इस संबंध में प्रश्न किया तो उन्होंने नो कमेंट्स कहकर पल्ला झाड़ लिया। सिटी कोतवाली के थानेदार शनिप रात्रे ने नाम नहीं छापने की शर्त पर हमें यह गोपनीय जानकारी लीक की है कि अभिनव उपाध्याय की डायरी एस. पी. साहब ने राजसात कर ली है और सजा के तौर उनकी समस्त ऊपरी कमाई पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है। इस घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर अभिनव उपाध्याय अब चुगलखोर सुशांतो बनर्जी को ल_ लेकर ढूंढ रहे हैं। हमें प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशांतो बनर्जी को एस. डी. ओ. पी दीपक मिश्रा ने अनैतिक लेन -देन के एवज में अपने क्वार्टर  में छिपाकर रखा है। (हो.स.)

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.