Skip to content
Home | लैलूंगा प्रीमियर लीग सीजन-3 के सेमीफाइनल में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे अभिषेक पाठक

लैलूंगा प्रीमियर लीग सीजन-3 के सेमीफाइनल में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे अभिषेक पाठक

13 छक्के मारकर अविजित रहते हुवे शतक मार कर एस एस बजाज को जिताया

यू ट्यूब में सिक्सर किंग के नाम से है मशहूर अभिषेक पाठक

मध्यप्रदेश के रणजी खिलाड़ियों की धूम ने LPL का स्तर बढ़ाया

लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के मुख्य आतिथ्य में टूर्नामेंट का होगा भव्य समापन

लैलूंगा। लैलूंगा प्रीमियर लीग सीजन 3 का फाइनल मुकाबला एस एस बजाज एवं जैद वारियर्स के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में जैद वैरियर्स ने एकतरफा मुकाबले में लैलूंगा लायंस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वही दूसरे सेमीफाइनल में एडी बॉयज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बल्लेबाज राहुल प्रधान के अर्धशतक के बदौलत 150 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी एसएस बजाज की टीम ने महज 12.3 ओवर में 153 रन बनाकर मुकाबला 9 विकेटों से जीता।

एसएस बजाज के हरफनमौला अभिषेक पाठक के नाबाद शतक की बदौलत जीत दर्ज की। सेमीफाइनल मुकाबले में मैदान में सिर्फ बल्लेबाज अभिषेक पाठक की धूम मची रही। कुल 40 गेंदों का सामना कर अभिषेक पाठक ने 109 रन की पारी खेली। अपनी पारी में 5 चौके और 13 गगनचुम्बी छक्के में दो बार हैट्रिक सिक्स लगाए। समूचा इंद्रप्रस्थ स्टेडियम बल्लेबाज पाठक के ताबड़तोड़ बल्ले से गेंदों के प्रहार से रोमांचित हो रहा था।

कल सुबह 11 बजे एसएस बजाज और जैद वारियर्स के बीच होगा lpl 3 का महामुकाबला। अब कल देखना होगा कौन रहेगा इस प्रतियोगिता का विजेता। आयोजन समिति के अध्यक्ष आदित्य बाजपेई ने लैलूंगा नगर के सभी खेल प्रेमियों से निवेदन किया है की कल अधिक से अधिक संख्या में मैदान पहुंच कर रोमांचक मुकाबले का लुफ्त उठाए।