Skip to content
Home | Raigarh News : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लोको रनिंग स्टॉफ ने निकाली रैली

Raigarh News : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर लोको रनिंग स्टॉफ ने निकाली रैली

रायगढ़। एआईएलआरएसए यानी ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन में रैली निकालते हुए अपनी ताकत दिखाई। फिर बैठक में एसोसिएशन को भंग कर अब नई कार्यकारिणी गठन पर जोर दिया गया। ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर दुर्गा पंडाल में शुक्रवार पूर्वान्ह तकरीबन साढ़े 10 बजे लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन के शताधिक सदस्य एकत्रित हुए। आधे घंटे के बाद एआईएलआरएसए के मेम्बर्स ने हाथों में झंडे थामे और रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 1 में रैली निकालते हुए नारेबाजी भी की।

दरअसल, एआईएलआरएसए के आव्हान पर रायगढ़ में भी यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जो शाम लगभग साढ़े 4 बजे तक चला। बैठक में सर्वसम्मति से एआईएलआरएसए को भंग कर नई कार्यकारिणी गठन पर जोर दिया गया। साथ ही 11 सूत्रीय मांगों पर भी विचार विमर्श किया गया। लोको रनिंग स्टॉफ की प्रमुख मांग है कि रेलवे में निजीकरण-ठेकाकरण बन्द हो। नई पेंशन योजना रद्द कर ओपीएस लागू हो।

एएलपी को भी रिस्क भत्ता दी जाए। थ्री रनिंग और 72 घंटे की कार्यप्रणाली का फरमान वापस हो। बीएमबीएस टेक में एसपीएडी दण्डितों की अविलंब दोषमुक्ति हो। मुख्यालय ओवर सूट का आदेश वापस हो। चालक दल को बेवजह तनाव देते हुए असुरक्षित काम कराना बन्द हो। सुविधा विहीन लॉबी और टेस्ट रूम बनाना बन्द हो। मिनिमम गारेण्टेंड माईलेज 120 किलोमीटर देना सुनिश्चित करो। प्रत्येक अवकाश के बाद सुबह 6 बजे के पश्चात कॉल बुक दी जाए। केडीटीआर लॉबी में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो।