विस में मेडिकल कॉलेज में उपचार संयंत्र की भी मांगी विस्तृत जानकारी
रायगढ़। जिले में फल फूल रहे उद्योगों द्वारा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में हमेशा से ही मनमानी रवैया अख्तियार किया जाता रहा है। न ही इन स्थानीय बेरोजगारों को उद्योगों में भर्ती सबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाती है और न ही स्थानीय होने के बावजूद कोई प्राथमिकता प्रदान की जाती है। ऐसे संवेदनशील मामले में विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विधायक प्रकाश नायक द्वारा सदन का ध्यानाकर्षण कराते हुए वर्तमान में रायगढ़ जिले में स्थापित किए गए उद्योगों की स्थलवार जानकारी सहित वहां स्थानीय बेरोजगारों को प्रदान किए गए रोजगार की उद्योगवार जानकारी मांगी गई।












स्वास्थ्य सुविधाओं पर हुए गंभीर
गौरतलब हो कि जिले का मेडिकल कॉलेज लंबे समय से स्वास्थ्य संसाधनों की असुविधा से जूझता रहा है, जिसकी वजह से मरीजों को उपयुक्त उपचार का अभाव रहता है जिले की स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ता दिलाने के मद्देनजर विधायक प्रकाश नायक द्वारा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन जिले के मेडिकल कॉलेज में मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध मशीन उपकरण की जानकारी के साथ ही आवश्यक उपकरणों का ब्यौरा मांगते हुए उपकरणों की वर्तमान स्थिति की जानकारी अपने प्रश्न के माध्यम से मांगी गई।





साथ ही मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों को लेकर हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत एवं रिक्त पदों की जानकारी के साथ रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में जवाब मांगा गया। वहीं जिले में मिलावटी शराब बिक्री का मामला अक्सर सुर्खियों में रहता है। जिसे लेकर विधायक प्रकाश नायक ने मुखर होकर वर्ष 2018 से लेकर अब तक आबकारी विभाग द्वारा जिले में मिलावटी शराब बिक्री के संबंध में की गई शिकायते व उन पर की गई कार्रवाई को लेकर प्रश्न पूछे गए।



