Skip to content
Home | Raigarh News : मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अन्तिम तिथि आज

Raigarh News : मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अन्तिम तिथि आज

रायगढ़। नगर निगम रायगढ़ द्वारा विगत दिनों रायगढ़ शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में 18 वर्ष आयु पूर्ण होने वाले आवेदकों का नाम जोड़ने के लिए 8 दिसंबर अंतिम दिवस सुनिश्चित कर समाचार पत्रों एवं मुनादी के माध्यम से सूचित किया गया था, जिसके अनुसार आज 8 दिसंबर गुरुवार को हितग्राही अवसर का लाभ ले सकते है।

विगत दिनों नगर निगम आयुक्त संबित मिश्रा के निर्देशानुसार उपायुक्त सुतीक्षण यादव, निर्वाचन प्रभारीदिलीप महापात्र के द्वारा रायगढ़ शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में 18 वर्ष आयु पूर्ण होने वाले आवेदकों का नाम जोड़े जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा 9 नवंबर से 8 दिसंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित था, जिसके तहत सभी मतदान केंद्रों में अभिहित अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, 1 अक्टूबर की स्थिति में जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है एवं दिव्यांगजन जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है उनका नाम जोड़े जाने के लिए तिथि सुनिश्चित किया गया था जिसका आज गुरुवार 8 दिसंबर को आवश्यक दस्तावेज के साथ हितग्राही लाभ ले सकते है।