रेलवे के फोर लाईन निर्माण में विद्युतीकरण का मिला है कॉन्ट्रैक्ट, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
रायगढ़। रेलवे के फोर लाईन निर्माण कार्य में बिजली लगाने का ठेका लेने वाले ओडिशा के गुप्ता पावर इंफास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के बानीपाथर में रखे 7.38 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामानों को अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा ले जाने का बड़ा मामला सामने आया है। यह वारदात खरसिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस अब संदेहियों की धरपकड़ कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक ओड़िशा की गुप्ता पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी को रायगढ़ से सारागांव तक रेलवे फोर लाईन निर्माण में विद्युतीकरण का काम मिला है। ऐसे में खरसिया के बानीपाथर निवासी खेमलाल साहू के गोदाम और परिसर को कंपनी किराए में लेकर वहां अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को रखती है। सामानों की देखरेख के लिए राजेश कुमार साहू को स्टोर कीपर के रूप में रखा गया है और शान सिक्यूरिटी एजेंसी के गार्ड्स पहरा देते हैं।
विगत माह अज्ञात तत्वों ने सुनियोजित षडयंत्र के तहत सिक्यूरिटी गार्डों की आंखों में धूल झोंकते हुए खेमलाल साहू के गोदाम और परिसर में गुप्ता पावर इंफास्ट्रक्चर के कीमती उपकरणों में एलएस ड्रम से पीतल के सस्पेंशन क्लैम्प, लार्ज कैटनरी क्लैम्प, तांबा तार, कटर मशीन, कटनेरी वायर जैसे सामानों पर हाथ साफ कर दिया। पहले पहल तो कंपनी को इतनी बड़ी चोरी की भनक तक नहीं लगी। एक रोज स्टोर कीपर ने सामानों की गिनती की तो लाखों के माल को गायब देख उसके होश फाख्ते हो गए।
कंपनी अधिकारियों ने जब मुआईना किया तो खुलासा हुआ कि कुल 7 लाख 38 हजार का माल पार हो चुका था, लिहाजा कुछ समय तक अपने स्तर पर पतासाजी भी की गई लेकिन न चोरों का पता चला और न ही सामान बरामदगी हुई। तत्पश्चात, अब स्टोर कीपर राजेश साहू द्वारा थाने की शरण लेने पर खरसिया पुलिस भादंवि की धारा 380 के तहत मामले की छानबीन करते हुए संदेहियों से भी पूछताछ में जुटी है।
