Skip to content
Home | LPL Cricket Tournament : महिला शक्तियों के हाथों हुआ लैलूंगा प्रीमियर लीग-3 का आगाज

LPL Cricket Tournament : महिला शक्तियों के हाथों हुआ लैलूंगा प्रीमियर लीग-3 का आगाज

लगातर दो मैचों में बनाए 3 खिलाड़ियों ने अर्धशतक

जिला क्रिकेट के अध्यक्ष और सचिव ने किया लैलूंगा खेल मैदान की तारीफ

लैलूंगा। लैलूंगा प्रीमियर 3 का भव्य शुभारंभ विकासखंड की महिला शक्तियों के हाथो हुआ। जिला पंचायत सदस्य यशोमती सिंह सीदार,जनपद पंचायत की अध्यक्ष किरण पैंकरा, नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती मंजू मित्तल, लैलूंगा तहसीलदार श्रीमती प्रेमा मिंज के हाथों एलपीएल-का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने खेल प्रतिभाओं के लिए इस प्रतियोगिता को एक अच्छा प्लेटफार्म बताने के साथ-साथ खेल मैदान और पिच की तारीफ की।

पहले मैच में लैलूंगा लायन्स के हरमिंदर सिंह ने अर्धशतक बनया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनएफसी के सुनील बेहरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुवे 27 गेंदों में अर्धशतक बनाकर 5 विकेट से अपने टीम को जीत दर्ज कराई।

दूसरे मैच में बजाज की टीम ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 20 ओवर में 194 रन बनाई। टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवि शर्मा ने 67 रन बनाए जवाब में पाली फाइटर निर्धरित 20 ओवर में मात्र 147 रन ही बना सकी। पाली फाइटर से खेलने आए रायगढ़ जिला क्रिकेट संघ के सचिव ने खुले मंच से खेल ग्राउंड की तारीफ की साथ ही निकट भविष्य में लैलूंगा में आने वाले दिनों में क्रिकेट संघ का पंजीयन कराकर टर्फ पिच निर्माण करवाने में मदद करने का आश्वासन दिया।

लैलूंगा प्रीमियर लीग -3 का रोमांच पूरे शबाब पर है। बेहतरीन खिलाड़ियों के मैदान में उतरने से क्रिकेट का खुमार सभी क्रिकेट प्रेमियों में जबर्दस्त रूप से छा रहा है। महानगरी मुंबई, उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, उड़ीसा के साथ-साथ अपने प्रदेश के 145 खिलाड़ियों ने LPL-3 में हिस्सा लिया है। सेमी फाइनल और फाइनल में चियर्स लीडर्स की व्यवस्था भी आयोजन समिति के द्वारा किया गया है।