रायगढ़। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, कुएं में गिरने से मिर्गी पीडि़त किसान की जीवनलीला समाप्त हो गई। रफ्तार के कहर का पहला मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। उपनिरीक्षक बलदेव सिंह पैकरा ने बताया कि मूलत: सारसमाल निवासी अजीत यादव पिता लक्ष्मी प्रसाद (32 वर्ष) अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ भेड़ीमुड़ा में जाकर रोजी मजदूरी करता था। विगत सोमवार सुबह 9 बजे अजीत काम करने लैलूंगा गया था। दोपहर 3 बजे वह घर वापस लौटा और खाना खाने के बाद शाम लगभग 4 बजे वह दुबारा लैलूंगा जाने निकला, लेकिन रात होने पर भी वह घर नहीं पहुंचा। मंगलवार सुबह समारू यादव को लोगों ने बताया कि व्हाट्सएप में उसके बहनोई अजीत यादव की रेगड़ी में डीएवी स्कूल के सामने सडक़ दुर्घटना में मौत होने की खबर चल रही है। ऐसे में बदहवास समारू जब थाने गया तो पता चला कि देर रात अज्ञात वाहन की गिरफ्त में आने से अजीत की जान जा चुकी है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
वहीं, दूसरी घटना की जानकारी देते हुए तमनार थाना प्रभारी गंगाप्रसाद बंजारे ने बताया कि डोंगामौहा में खेती किसानी करने वाला शशिभूषण पटेल आत्मज परस राम (37 वर्ष) मिर्गी बीमारी का शिकार था। मंगलवार सुबह शशिभूषण अपने घर के पीछे निस्तारी कुएं के गया था तभी मिर्गी का दौरा पड़ते ही मुंह से झाग निकालकर शरीर अकड़ते हुए वह उसमें जा गिरा। कुएं के पानी में डूबने से उसकी जिंदगी खत्म हो गई। घंटेभर के बाद किसान की लाश जब कुएं में तैरने लगी तो परिजनों को हादसे की भनक लगी। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
