10 हजार से अधिक की भीड़ ने मोबाइल जलाकर बनाया इतिहास
रायगढ़। विगत 56 वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वहन इस वर्ष भीं बड़े धूमधाम से हुआ। रामलीला मैदान में सार्वजनिक रामलीला समिति के रामलीला समारोह में दस हजार से भी अधिक भीड़ के बीच कुंभकर्ण मेघनाद और रावण का वध हुआ सती सुलोचना बने ज्योति प्रकाश मिश्रा के मार्मिक अभिनय ने सभी का दिल जीता। विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी अमृत काटजू समाजसेवी शंकर लाल अग्रवाल महावीर अग्रवाल की गरिमामई उपस्थिति में रामलीला का समापन हुआ।
रामलीला समिति में दशहरा के दिन विजय जुलूस निकाला गया जो पुरे शहर में विचरण किया। रामजी की आरती के बाद महेश यादव द्वारा कुंभकर्ण का निभाया जीवंत क़िरदार सभी को पसंद आया।वही मेघनाद बने अंबू मिश्रा भी खूब वाहवाही लूटी रावण के किरदार को फकीर दुबे पिछले दो दशक से निभाते आ रहे है। राम बने अनिरुद्ध मिश्रा, लक्ष्मण आशीष शर्मा, हनुमान अतुल दुबे के अभिनय ने खूब वाहवाही लूटी।
राजेश शुक्ला और आशीष अग्रवाल के द्वारा की गई आतिशबाजी ने सभी को वाह बोलने पर मजबूर किया। रावण वध के बाद रावण के पुतले का दहन किया गया। रामलीला को संपन्न कराने में दीपक पांडेय, संजीव दुबे, शरद पांडेय, रमेश पाणी, सूरज उपाध्याय, बाबू दुबे, नवनीत तिवारी, महेश यादव देवदत्त चौरसिया, साजू खान, नीरज यादव, मनोज यादव, राजेंद्र निषाद व पूरी टीम का योगदान रहा।
